अब तक साई-फाई फिल्मों में उड़ने वाली बाइक का देखना एक अजूबा ही लगता रहा है, लेकिन टोक्यो के एक ड्रोन स्टार्टअप ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिससे अब जो चाहे बाइक हवा में उड़ा सकता है. कमाल की बात तो ये है कि ये मोटरसाइकल 100 kph की स्पीड से हवा में उड़ेगा.
हवा में उड़ाने को तैयार ये बाइक
इस बाइक को बनाने वाली कंपनी का नाम है A.L.I टेक्नोलॉजी. कंपनी ने ही इसका नाम "होवरबाइक", दिया है. होवरबाइक का वजन 300 किलोग्राम है और इस पर सिर्फ एक सवारी ही बैठ सकता है. कंपनी के मुताबिक, यह अपनी टॉप स्पीड में 40 मिनट तक की यात्रा कर सकता है.
अब तक 200 मोटरसाइकिल का मिल चुका ऑर्डर
दो कपंनियां क्योसेरा और मित्सुई सुमितोमो इंश्योरेंस वेंचर कैपिटल जापान के टोक्यो की एएलआई टेकनोल़ॉजी कंपनी को मिलकर चलाती है. कंपनी के मुताबिक होवरबाइक का ऑर्डर भी लेना शुरू हो चुका है. कंपनी ने बताया कि अगले साल की छमाही तक 200 मोटरसाइकिल की डिमांड पूरी कर दी जाएगी, जो प्री बुकिंग ऑर्डर हैं. भारतीय रूपये के मुताबिक इस बाइक की कीमत 5.25 करोड़ तय की गई है.
नए लाइफ स्टाइल की तरफ रूख
हवा में उड़ने के लिए इस बाइक में दो प्रोपेलर लगे हैं. ये बाइक पूरी तरह से A.L.I टेकनोलॉजी से लैस है. जिससे कोई भी बाइक सवार हवा में आसानी से ग्लाइड कर सकता है. बाइक बनाने वाली कंपनी के सीइओडाइसुके कटानो ने बताया कि हम इस तैरने वाली मोटरसाइकिल के साथ एक नए लाइफ स्टाइल की तरफ बढ़ने के लिए बहुत उत्साहित हैं.