भले ही देश में अभी तक 5G सर्विस आम लोगों के लिए शुरू नहीं हुई हो, लेकिन जापान में अब 6G लॉन्च करने की तैयारी शुरू हो गई है. जापान की कंपनियां हाई स्पीड नेटवर्क के लिए लगातार काम कर रही हैं. जिसमें नोकिया, NTT डोकोमो और स्थानीय फुजित्सु कंपनी साथ मिलकर काम कर रही हैं. नोकिया कंपनी ये दावा कर रही है कि 6G इंटरनेट सर्विस 5G से 100 गुना से भी ज्यादा तेज होगी.
6G की तैयारी-
जापान ने 6G पर ट्रायल शुरू कर दिया है. NICT ने दावा किया है कि जापान ऐसा करने वाले पहले 5 देशों की लिस्ट में शामिल है. जापान सरकार ने कॉमर्शियल तौर पर 6G इंटरनेट 2030 से पहले लॉन्च करने की बात कही है. हालांकि 6G लॉन्च करने को लेकर काम शुरू करने वाला जापान एकलौता देश नहीं है. जापान के अलावा दुनिया के 4 और ताकतवर देशों चीन, अमेरिका, साउथ कोरिया, यूरोप ने भी इस पर काम शुरू कर दिया है.
10 सेकंड में डाउनलोड होगी मूवी-
अभी हम 4G वाली व्यवस्था में रह रहे हैं. जो अभी से कम से कम 10 गुना तेज इंटरनेट स्पीड होगी. यही नहीं, इसमें 100 गुना तेज स्पीड तक इजाफा भी हो सकता है. अगर मूवी डाउनलोड करने हिसाब से देखें तो सिर्फ 10 सेकेंड में ही पूरी मूवी डाउनलोड हो जाएगी. अभी दो घंटे की फिल्म डाउलनोड करने में करीब 7 मिनट तक लगह जाते हैं. हालांकि ये स्पीड जगह और डिवाइस पर निर्भर करेगी. जरा सोचिए जब 5G नेटवर्क इतना तेज होगा तो 6G का कमाल करना तो तय है.
6G और 5G में क्या अंतर-
6G नेटवर्क और 5G नेटवर्क में बड़ा अंतर है. 6G नेटवर्क 5G नेटवर्क की अधिकतम स्पीड से 100 गुना ज्यादा तेज़ होगा. इंटरनेट नेटवर्क की छठी जेनरेशन को 6G और इससे एक पीछे की जेनरेशन 5G कहा जाता है. 6G टेक्नोलॉजी की स्पीड 1 Tbps या 8000 Gbps होने का दावा किया जा रहा है. यानी दोनों की स्पीड की बात करें तो 5G की इंटरनेट स्पीड 10 Gbps है जबकि 6G की स्पीड 1000 Gbps है.
यही नहीं एक किलोमीटर लंबे और एक किलोमीटर चौड़े क्षेत्र में 5G की तुलना में 6G के जरिए 10 गुना ज्यादा डिवाइस को एक साथ कनेक्ट करना संभव होगा. यूजर्स 6G शुरू होने के बाद एक सेकेंड में 142 घंटे का हाई-क्वालिटी वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे. मान लें कि एक HD क्वालिटी मूवी औसत 2.5 घंटे की होती है, तो इस हिसाब से 6G के आने के बाद 1 सेकेंड में करीब 57 फिल्म डाउनलोड हो सकेंगी.
ये भी पढ़ें: