मोबाईल फोन अब हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है. हम अपने ज्यादातर बिल भरना भूल जाते हैं लेकिन, मोबाईल फोन का बिल भरना और रिचार्ज कराना नहीं भूलते, क्योंकि इसके बिना हमारे बहुत से काम अधूरे रह जाते हैं. आपने मोबाईल फोन को रिचार्ज करते हुए एक बात का ध्यान दिया होगा कि एक महीने के रिचार्ज की वैलिडिटी हमेशा 28 दिन ही होती है जबकि महीना 30 या 31 दिन का होता है.
12 महीने के लिए 28 दिन के मासिक प्लान वाले प्रीपेड प्लान को 336 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करते हैं. जो कि 365 दिन में से 29 दिन कम होता है. टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज महंगे होने से आम आदमी पर महंगाई का एक और बोझ बढ़ जाता हैं. चाहे वो एयरटेल हो या जियो या फिर वोडाफोन-आइडिया, इन सभी कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं, जिसके बाद से ही लोगों को रिचार्ज कराना महंगा पड़ रहा है.
एयरटेल के 35.48 करोड़ एवं जियो के 40.8 करोड़ हैं सब्सक्राइबर
किसी भी कम्पनी का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक पैसे कमाना होता है, जिसके लिए वे अलग-अलग तरीके अपनाती हैं. अभी के समय में एयरटेल के 35.48 करोड़ यूजर्स हैं. अगर ये यूजर्स एयरटेल के 179 रुपये वाले प्लान के लिए 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रिचार्ज कराते हैं, तो कंपनी को करीब 6,350 करोड़ रुपये की कमाई होगी. इसी तरह जियो के करीब 40.8 करोड़ सब्सक्राइबर हैं, इसलिए वो 28 दिनों में करीब 8,527 करोड़ रुपये कमाती है.
84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान भी ऐसा ही है क्योंकि इस रिचार्ज पर यूजर्स को सिर्फ 336 दिनों की ही सर्विस मिलती है. साथ ही अलग-अलग ऑपरेटर्स ने 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान को अलग-अलग प्राइस रेंज में रखा है. अगर आप सस्ता प्लान चुनना चाहते हैं, तो टेलीकॉम कंपनियां वैलिडिटी को और घटा देती हैं. रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई प्रीपेड ग्राहकों के लिए 28 दिनों की रेंज ऑफर करते हैं.
30 दिनों का प्लान करने को, ट्राई ने दिया था आदेश
प्रीपेड प्लान की वैधता फिर से 30 दिनों की हो सकती है. दरअसल, यूजर्स के याचिका पर गौर करते हुए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टेलीकॉम कंपनियों को कम से कम एक तो ऐसा टैरिफ प्लान लाने को कहा है, जिसकी वैलिडिटी 30 दिन की हो. इसको लेकर TRAI ने एक अधिसूचना जारी की और कहा कि सभी टेलीकॉम कंपनियों को कम से कम 30 दिन की वैलिडिटी वाला एक प्लान वाउचर या एक स्पेशल वाउचर ऑफर करना चाहिए. आदेश के बाद, जियो ने 259 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश किया जो पूरे महीने की वैधता को कवर करता है. एयरटेल और वीआई के पास भी मासिक वैधता वाले रिचार्ज प्लान हैं.
ऐसे होते है 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान
28 दिनों की वैलिडिटी वाले जियो प्रीपेड प्लान में 209 रुपये, 239 रुपये, 299 रुपये, 419 रुपये वाला प्लान और बहुत कुछ शामिल हैं.
28 दिनों की वैलिडिटी वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान में 179 रुपये, 265 रुपये, 299 रुपये, 359 रुपये, 399 रुपये, 449 रुपये और उससे अधिक शामिल हैं.
वीआई के 28 दिनों के प्रीपेड प्लान में 299 रुपये, 399 रुपये, 499 रुपये, 601 रुपये और अधिक शामिल हैं.