scorecardresearch

New Year 2023: इन ऐप्स को फोन में रखेंगे तो रहेंगे टेंशन फ्री, डिजिटल लाइफ होगी और भी आसान

नया साल 2023 आने में अब गिनती के दिन बचे है. नए साल आने के साथ ही आप अपने डिजिटल लाइफ को और भी आसान बना सकते हैं. डिजिटल लाइफ को और भी आसान बनाने के लिए हम यहां पर आपको कुछ ऐप के बारे में बता रहे हैं. जिन्हें अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके अपनी डिजिटल लाइफ को और भी आसान बना सकते हैं.

Android tips and tricks Android tips and tricks
हाइलाइट्स
  • Doosra ऐप अनवांटेड कॉल और स्पैम से दूर रखता है

  • Unified Remote ऐप डेस्कटॉप या लैपटॉप या दोनों को आपने फोन से कहीं से भी कंट्रोल कर सकते हैं

नया साल 2023 जल्द ही आने वाला है. आने वाले साल में आप कुछ ऐप्स की मदद से अपने डिजिटल लाइफ को और भी बेहतर और आसान बना सकते हैं. जिनकी मदद से आप स्पैम कॉल और टेक्स्ट का ट्रैक रखना, अपने वाईफाई नेटवर्क पर सभी डिवाइस को कंट्रोल करना या यहां तक ​​कि अपने मेंटल हेल्थ की भी जांच कर सकते हैं. इन ऐप्स की मदद से आप स्पैम से लेकर ब्राइजर तक सभी को कंट्रोल कर सकते हैं. इन ऐप्स के बारे में हम यहां पर बता रहे हैं. जिनकी मदद से आप साल 2023 में अपने डिजिटल लाइफ को और भी आसान बना सकेंगे. 

Doosra 
इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद उसे अनवांटेड कॉल और स्पैम से बच सकते हैं. इसके साथ ही Doosra आपको सेकंडरी फोन नंबर यूज करने के लिए देता है जिसे आप मॉल, रेस्टोरेंट समेत कई जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप अपना फोन नंबर इन जगहों पर शेयर करने से बचना चाहते हैं. ऐसा करने से आप अनचाहे कॉल और स्पैम मैसेज से राहत मिलेगी. इतना ही नहीं इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद यह आपके मेन फोन नंबर को किसी भी सर्विस के साथ शेयर करने की आवश्यकता को खत्म कर देता है. इस डिजिटल युग में जरूरी भी है जब आपके फोन से आपका आधार कार्ड से लेकर बैंक डिटेल्स जुड़े हुए हो. 

Native Alpha 
अगर आप किसी वेबसाइट पर बार-बार जाते हैं. उस वेबसाइट पर जाने के लिए आपको बार-बार उसे सर्च करना पड़ता है और आप ऐसा करने से बचना चाहते हैं तो इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं. ये ऐप बार-बार एक ही वेबसाइट पर विजिट करने वाले वेबसाइट का एक वेब पेज बना देता है. जिसके बाद आप उस वेबसाइट पर जाने के लिए उसे सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इस ऐप के जरिए बनाई गई वेब पेज पर टैप करते ही आप वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. इस ऐप पर बेहद आसानी से किसी पेज के यूआरएल को कॉपी करने, आइकन और साइट का नाम को एड करना काफी आसान है. इसके साथ ही इस ऐप की मदद से आप वेब ऐप्स काम करने के तरीके को कंट्रोल कर सकते हैं जैसे कुकीज, एड्स, कैचेज को पूरी तरह से ब्लॉक कर सकते हैं. 

Unified Remote 
इस ऐप की मदद से आप डेस्कटॉप या लैपटॉप या दोनों को आपने फोन से कहीं से भी कंट्रोल कर सकते हैं. ये एप्लिकेशन आपके एंड्रॉयड फोन को आपके विंडोज पीसी के सभी फीचर को दूर रूप से कंट्रोल करने की परमिशन देता है. जब आपका डेस्कटॉप या लैपटॉप और स्मार्टफोन एक ही वाई-फाई से कनेक्ट हो. इसे आप इस तरह से समझ सकते हैं, जैसे आप किसी गेम को अपने पीसी या लैपटॉप में डाउनलोड कर रहे है, और वह कितना डाउनलोड हुआ ये देखने के लिए हमेशा स्क्रीन के सामने नहीं बैठ सकते हैं. तो इसकी मदद से आप अपना फोन पीसी से कनेक्ट कर एक नियमित दूरी से ये देख सकते हैं कि वह गेम कितना डाउनलोड हुआ. इसका प्रो वर्जन लेने पर आपको पेमेंट करने तक के फीचर्स मिलते हैं. 

Gesture by DogPoo 
एंड्रॉइड फोन पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला जेस्टर एप में से एक है. इसे फोन में आसानी से सेटअप किया जा सकता है. इस ऐप को फोन में इंस्टॉल करने के बाद जब भी आप किसी डेडिकेटेड विंडो से बाहर निकलना चाहते हैं तो होम बटन से स्वाइप करने की परमिशन देता है. जिसके बाद आप इस विंडो में आकार या अल्फाबेट बना सकते हैं, ताकि आप ऐप के शुरू होने पर कुछ चुनिंदा कांटेक्ट के लिए फोन कॉल समेत अन्य पर तुरंत ट्रिगर कर सके. वहीं अगर आप नेविगेशन बटन का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप फ्लोटिंग बटन पर टैप करके विंडो को ट्रिगर करने के लिए भी सेट कर सकते हैं. 

Voice
यह एक मेंटल हेल्थ गाइडेंस ऐप है जो यूजर्स को उनके सिलेक्ट लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करता है. यह ऐप यूजर को साइकोलॉजिकल स्किल्स को और बढ़ाने में मदद करता है. जिससे उनके कुछ काम को और भी आसान बना देता है. यूजर इस ऐप की मदद से बोरिंग ओडरिंग टास्क, लैक ऑफ एनर्जी, लोव मोटिवेशन आर को कुछ क्विज की मदद से और भी बेहतर बना सकते हैं. यह ऐप 7 दिनों का फ्री ट्रायल देता है. इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए 12 सप्ताह के लिए 899 रुपये का पैक और साल भर का 1,499 रुपये का है.