साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी किआ ने भारत में अपनी सबसे सस्ती कार Kia Sonet Facelift लॉन्च की है. इस कार की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में आने वाली इस SUV को कुल 19 वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 15.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. इसमें 15 हाई सेफ्टी फीचर्स, 70 कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं.
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट का डिजाइन-
नई किआ सॉनेट के लुक और डिजाइन की बात करें तो ये मौजूदा मॉडल जैसा ही है. इसमें सबसे बड़ा बदलाव एलईडी हेडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स के तौर किया गया है. इसमें कंपनी ने 16 इंच के नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स को शामिल किया है. इसमें नई फ्रंट ग्रिल, नया बंपर डिजाइन, स्टार मैप एलईडी कनेक्टेड टेललैंप्स, अपग्रेडेड इंटीरियर, डुअल स्क्रीन वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल सिंट्रूमेंट क्लस्टर समेत कई खूबियां हैं.
एसयूवी के पिछले हिस्से में एलईडी रियर लाइटबार दिया गया है. इसके अलावा रियर बंपर और रूफ माउंटेड स्पॉयलर को भी नया डिजाइन दिया गया है. सॉनेट फेसलिफ्ट 8 मोनोटोन, एक मैट फिनिश पेंट शेड और दो डुअल-टोन में मिलेगी.
कितना दमदार है इंजन-
नई सॉनेट फेसलिफ्ट को तीन अलग-अलग इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इसका 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन 83एचपी की पावर जेनरेट करता है, जो सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इसके अलावा 1 लीटर, 3 सिलेंडर युक्त टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी विकल्प है, जो 120एचपी की पावर जेनरेट करता है. तीसरा विकल्प 1.5 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन का है, जो 116 एचपी की पावर जेनरेट करता है.
किआ का इंटीरियर लुक-
किआ में 10.25 इंच का डिजिटल इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा. इसके अलावा इस कार में टचस्क्रीन नेविगेशन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, एयर प्यूरिफायर, हाइलोजन हेडलैम्प्स मिलता है. इस कार में सेमी लेदरेट सीटें, पिछली लाइन में एसी वेंट, सी टाइप चार्जिंग पोर्ट की भी सुविधा है.
सेफ्टी का रखा गया है ख्याल-
फीचर्स के तौर इस एसयूवी में लेवल-1 ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी शामिल किया है. ADAS फीचर्स पैक में फॉरवर्ड कोलाइजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, कोलाइजन एवॉइडेंस असिस्टेंस, हाई-बीम असिस्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग भी है. इसमें हिल-स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं. इस एसयूवी में हायर वेरिएंट में कॉर्नरिंग लैंप, फोर-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, 360 डिग्री कैमरा और ब्लाइंड व्यू मिरर जैसी सुविधाएं हैं.
ये भी पढ़ें: