Youtube ने भारत में 'Queue' फीचर लॉन्च किया है, जो अभी टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है. 'क्यू' मतलब की लाइन या कतार. इस फीचर से यूजर्स लाइन/क्यू में वीडियो जोड़ने, वीडियो के क्रम को एडिट करने या वीडियो को लाइन से हटाने का काम कर सकेंगे.
यह फीचर 'एक्सपेरिमेंटल फीचर्स' का एक हिस्सा है और वर्तमान में Youtube प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. यह सुविधा लंबे समय से वेब पर उपलब्ध है और अब आईओएस और एंड्रॉइड ऐप पर आ रही है.
यूट्यूब ऐप के 'ट्राई न्यू' फीचर सेक्शन के मुताबिक, यह फीचर 28 जनवरी तक उपलब्ध हो जाएगा.
ऐसे करें क्यू फीचर को इस्तेमाल
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि क्यू फीचर 'बाद में देखने के लिए सेव करें' या 'प्लेलिस्ट में सेव करें' फीचर से अलग है. क्यू में जोड़े गए वीडियो स्थायी रूप से सूचीबद्ध नहीं होंगे और जब आप एप्लिकेशन से बाहर निकलेंगे तो हटा दिए जाएंगे.