
चीन की AI स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) ने दुनिया में तहलका मचा दिया है. इस स्टार्टअप ने अमेरिकी टेक दिग्गजों की नींद उड़ा दी है. दुनियाभर में इस स्टार्टअप की चर्चा हो रही है. इसके फाउंडर लियांग वेनफेंग इस वक्त दुनिया में सबसे चर्चित चेहरे बन गए हैं. हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर लियांग वेनफेंग कौन हैं? उनकी टीम में और कौन है? इस स्टार्टअप को शुरू करने में किसे वेनफेंग की मदद की? तो चलिए आपको डीपसीक स्टार्टअप, उसके फाउंडर लियांग वेनफेंग और उनकी टीम की सबसे अहम सहयोगी लुओ फुली के बारे में बताते हैं.
साधारण स्कूल में वेनफेंग की पढ़ाई-
लियांग वेनफेंग का जन्म साल 1985 में झांजियांग के ग्वांगडोंग में हुआ था. उनके पिता प्राइमरी स्कूल के टीचर थे. लियांग मैथ में जीनियस और स्कूल में हमेशा ए ग्रेड लाने वाले थे. लियांग खुद ही कैलकुलस पढ़ना शुरू कर दिया था. जब वो पढ़ाई कर रहे थे, तभी से स्टॉक्स चुनने के लिए एआई एल्गोरिदम लिखने लगे. लियांग ने झेजियांग यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक सूचना इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और फिर मास्टर डिग्री हासिल की. 40 साल के लियांग ने मशीन लर्निंग और वित्तीय डेटा विश्लेषण पर शोध किया.
लियांग ने साल 2013 में निवेश फर्म जैकोबी और साल 2015 में हाई फ्लायर हेज फंड कंपनी शुरू की. यह कंपनी 11 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति मैनेज करती है. जब साल 2021 में अमेरिका चिप निर्यात को लेकर चीन पर रोक की तैयारी हो रही थी तो लियांग ने एनवीडिया के हजारों ग्राफिक्स प्रोफेसर खरीद लिए थे. वो खुद के मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए 10 हजार चिप कलस्टर बनाने की बात कह रहे थे. उनके साथियों को उनका ये फैसला बकवास लग रहा था. बाद में लियांग ने इन प्रोसेसर की मदद से एआई मॉडल बनाए.
टीम की अहम सदस्य लुओ फुली-
लियांग वेनफेंग की टीम की अहम सदस्य 29 साल की लुओ फुली हैं. लुओ अहम शोधकर्ता हैं. उन्होंने नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से पहचान बनाई. उन्होंने बीजिंग नॉर्मल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. एक समय ऐसा भी आया था, जब वो कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई में काफी कमजोर थीं. लेकिन बाद में उन्होंने इसको अपनी ताकत बना लिया. इसके बाद उन्होंने कम्प्यूटेशनल लिंग्विस्टिक्स में खूब मेहनत की. साल 2019 में प्रतिष्ठित एसीएल सम्मेलन में 8 अहम रिसर्च पेपर पब्लिश किए. जिससे उनकी पहचान बनी.इसके बाद लुओ ने अली बाबा के डैमो एकेडमी में रिसर्चर के तौर पर काम किया.
साल 2022 में वे डीपसीक टीम में शामिल हुईं, जो उस समय एक क्वांटिटेटिव हेज एंड फंड हाई फ्लायर के तौर पर जाना जाता था. लुओ ने यहां लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स के विकास में अहम योगदान दिया. साल 2023 में डीपसीक ने एआई मॉडल्स लॉन्च करने की घोषणा की. लुओ ने डीपीसीक V2 के निर्माण में अहम भूमिका निभाई.
लुओ फुली को शाओमी के फाउंडर लेई जुन ने 11.5 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था. लेकिन लुओ ने इस ऑफर को ठुकरा दिया.
ये भी पढ़ें: