मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023, 2 मार्च को अब खत्म हो गया. इस साल के MWC 2023 में कई बेहतरीन मोबाइल और कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन के साथ ही कई टेक गैजेट्स लॉन्च हुए. जिसमें Motorola Rizr rollable phone से लेकर OnePlus 11 Concept cooling system शामिल है. इसके साथ ही कई और भी स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक टेक कंपनियों ने दुनिया के सामने पेश किया. आइये जानते हैं कि इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में पेश हुए गैजेट्स में से सबसे ज्यादा चर्चा में रहे.
Motorola Rizr rollable Smartphone
मोटोरोला ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 एक रोलेबल स्मार्टफोन को दुनिया के सामने पेश किया. इस स्मार्टफोन की खासियत ये हैं कि इसकी स्क्रीन अपने आप बड़ी हो जाती है. जैसे आप कुछ लिखने जा रहे हैं तो इस स्मार्टफोन की स्क्रीन बड़ी होगी और आपको की-पैड शो होने लगेगा. वैसे इस तरह के फोन जल्द ही मार्केट में देखने को मिल सकते हैं.
Honor Magic Vs और Magic Vs Pro स्मार्टफोन
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में आनर ने अपना फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया. जो दूसरे फोल्डेबल फोन्स की तुलना में काफी पतला है. इस फोन फोल्ड करने पर उसकी स्क्रीन के बीच कोई गैप नहीं दिखाई देता है. इस फोन को लोग आसानी से अपनी जेब में रख सकें इसको ध्यान में रखते हुए काफी पतला बनाया गया है. Honor Magic Vs स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा ऐरे, दो हाई-एंड डिस्प्ले और एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है. वहीं Honor Magic 5 Pro स्मार्टफोन की बात करें तो ये स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर, ट्रिपल कैमरा, टेलीफोटो कैमरा एक अविश्वसनीय 100x डिजिटल जूम के साथ आता है. उम्मीद लगाई जा रही हैं कि ऑनर का ये स्मार्टफोन इस साल के अंत में आ सकता है.
Xiaomi 13 Pro
Xiaomi ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में Xiaomi 13 सीरीज को दुनिया के सामने पेश किया है. जो काफी दमदार और बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं. इस फोन को रियलमी जीटी3 का कंप्टीटर माना जा रहा है. Xiaomi 13 सीरीज 220V पावर आउटलेट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. जिसकी मदद से आपका स्मार्टफोन महज 20 मिनट में 100% तक चार्ज हो जाता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1, ट्रिपल कैमरा जैसे कई शानदार फीचर्स के साथ आते हैं.
Realme GT3
इस बार के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में रियलमी ने Realme GT3 स्मार्टफोन को 240 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. जिससे सिर्फ 9 मिनट 30 सेकंड में मोबाइल 100 फीसद तक चार्ज हो जाता है. इस स्मार्टफोन को अब तक का सबसे तेज चार्ज होने वाला स्मार्टफोन कहा जा रहा है. Realme GT3 को 240 वॉट के चार्जर के साथ पेश होने के बाद Xiaomi ने जल्द ही 300 वॉट का चार्जर लॉन्च करने का ऐलान किया है. जिससे स्मार्टफोन महज 5 में फुल चार्ज हो जाएंगे.
OnePlus 11 Concept Phone
इस बार के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में वनप्लस से एक OnePlus 11 Concept Phone को दुनिया के सामने पेश किया. जिसके पीछे की तरफ नथिंग फोन (1) की तरह ही एलइडी लाइट्स लगाई गई हैं. जो जुगनू की तरह चमकता है. वहीं इसका डिजाइन कुछ फिंगरप्रिंट की तरह दिखाई देता है. वनप्लस 11 कॉन्सेप्ट लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ आता है. जिससे चलते इसमें गेम खेलने पर जल्दी गर्म नहीं होगा. वहीं देखना होगा कि वनप्लस का ये स्मार्टफोन आगे चलकर बाजार में देखने को मिलता है कि नहीं.
Lenovo ThinkPad Z13 Gen 2 laptop
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में लेनोवो ने अपना नया Lenovo ThinkPad Z13 Gen 2 laptop लॉन्च किया. जो इस साल सबसे अच्छा और सबसे महंगा लैपटॉप हो सकता है. यह काफी पतला और स्मूथ चलने वाला है.
Nokia G22
इस बार के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नोकिया ने अपना नया लोगो जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने Nokia G22 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इस फोन की स्क्रीन से लेकर बैटरी को चेंज करना काफी आसान है, जो अभी तक किसी अन्य स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिला है. G22 अधिक लोगों को अपने स्वयं के डिवाइस की मरम्मत के अधिकार के बारे में चिंतित करेगा.
Lenovo Rollable Laptop
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में मोटोरोला ने अपना रोलेबल स्मार्टफोन को दुनिया को सामने पेश किया. जिसकी स्क्रीन जरूरत के हिसाब से अपने आप बड़ी हो जाती है. कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी के साथ लेनोवो ने अपना रोलेबल लैपटॉप पेश किया है. Lenovo Rollable Laptop की स्क्रीन फ्लेक्सिबल है. इसकी स्क्रीन पहले 8.9 इंच के साथ साथ आती है, जो बढ़कर 15.3 इंच की हो जाती है.
Xiaomi 300W Charger
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में शाओमी ने 300W वाला चार्जर दुनिया के सामने पेश किया. जिससे 4700mAh की बैटरी महज 5 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी. शाओमी से पहले रियलमी ने 240W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme GT3 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. जो सिर्फ 9 मिनट 30 सेकंड में स्मार्टफोन फुल चार्ज हो जाता है.