ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स टेक्स्ट और वॉयस सर्च का इस्तेमाल करते हैं. सभी सर्च इंजन और सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम पर ब्राउज करने के लिए टेक्स्ट या वॉयस सर्च का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन बदलते वक्त के साथ सर्च करने का अंदाज भी बदल रहा है अब इंटरनेट पर किसी चीज को सर्च करने के लिए लोग विजिअल सर्च का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. कई बड़े सर्च इंजन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे गूगल, बिंग, स्नैपचैट, अमेज़ॅन विजिअल सर्च की सुविधा दे रहे हैं. 2018 में, यूएस-आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी विसेन्ज़ ने एक रिसर्च किया और पाया कि 62% लोग (यूके और यूएस में) सभी तरफ के सर्च के लिए विजिअल सर्च को प्राथमिकता देते हैं. यहां हम आपको विजिअल सर्च और वेबसाइट्स पर इससे होने वाले फायदे बताने जा रहे हैं.
विजुअल सर्च क्या है
विज़ुअल सर्च आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का इस्तेमाल करता है. ताकि उपयोगकर्ताओं को टेक्स्ट इनपुट के बजाय रियल इमेजस का इस्तेमाल करके अपने इंटरेस्ट की चीजें सर्च करने की सुविधा मिले. उदाहरण के लिए, जब भी कोई यूजर Google लेंस का इस्तेमाल करके किसी भी चीज की इमेज कैप्चर करता है तो सर्च इंजन का सॉफ़्टवेयर उस तस्वीर की पहचान करता है, और उसी इमेज से जुड़ी जानकारी यूजर को देता है. यह तकनीक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफ्रॉम को एक तरह से खास तरह की सुविधा देती हैं.
विजुअल सर्च कैसे काम करता है
कंप्यूटर विज़न और मशीन लर्निंग तकनीक के इस्तेमाल से विज़ुअल सर्च फीचर काम करता है. ये तकनीक डिवाइस को इमेज देखने की अनुमति देने के अलावा, कंप्यूटर विज़न सिस्टम को यह समझने में भी मदद करता है कि सर्च करने के लिए जो तस्वीर दी गई है उसमें क्या है. तस्वीर की पहचान करने के बाद, सर्च इंजन यह तय करता है कि इससे जुड़ी दिलचस्प जानकारी क्या है.
Google लेंस के मामले में, तकनीक तस्वीर की पहचान करने के लिए में अपनी जानकारी को Google नॉलेज ग्राफ़ के साथ क्रॉस-रेफ़रेंस करती है. इसके अलावा, दूसरे प्लेटफार्मों में तस्वीर की पहचान के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर लगे होते हैं.
विजुअल सर्च अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर कैसे काम करता है
विजुअल सर्च अलग-अलग सर्च इंजन में अलग तरीके से काम करता है. यूजर्स इसका इस्तेमाल अपनी जरूरतों के मुताबिक कर सकते हैं, आप जानकारी हासिल करने से लेकर शॉपिंग करने के लिए गूगल सर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, Google और बिंग से विजुअल सर्च का इस्तेमाल सिर्फ जानकारी हासिल करने के लिए किया जाता है. बता दें कि यूजर्स खरीदारी के लिए इन प्लेटफार्मों पर भी इस विजुअल सर्च का इस्तेमाल करते हैं.
गूगल लेंस
Google लेंस दुनिया में सबसे फेमस विजुअल सर्च इंजन है. 2019 के एक अध्ययन से पता चला है कि Google की विजुअल सर्च तकनीक कई बड़े विजुअल सर्च प्लेटफार्मों के मुकाबले अच्छा काम करती है.
बिंग विजुअल सर्च
Pinterest लेंस के अलावा, बिंग की विजुअल सर्च खरीदारी के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है, इसके अलावा, यह प्लेटफ़ॉर्म डेवलपर्स को यह तय करने की इजाजत देता है कि खोज इंजन किसी खास तस्वीर से लोगों को कौन सी जानकारी दिखाएगा. जो सबसे बेहतर होगी,
स्नैपचैट कैमरा सर्च
स्नैपचैट कैमरा सर्च फीचर 2018 में लॉन्च हुआ था, ये कैमरा अमेज़ॅन पर प्रोडक्टस को विजुअली सर्च करने के लिए लाया गया था. ये कैमरा अमेज़ॅन के प्रोडक्टस को लिंक के साथ जोड़कर अमेज़ॅन कार्ड या ई-टेलर से मैच कराता है.
अमेज़न स्टाइल स्नैप
यह सुविधा अमेज़न मोबाइल ऐप के लिए है, जब भी यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें गूगल लेंस की तरह ही चीजों की जानकारी मिलती है.