scorecardresearch

Smart TVs: कौन-सी डिस्प्ले स्मार्ट टीवी के लिए होती है बेस्ट, यहां जानिए

आप एक नया स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं और ये सोचकर कंफ्यूज हैं कि किस डिस्प्ले का टीवी लेना सही रहेगा, तो परेशान न हों. हम यहां पर बता रहे हैं कि एक स्मार्ट टीवी के लिए कौन-सा डिस्प्ले सबसे बेस्ट होता है.

Smart TVs Smart TVs

हाल के समय में लगभग सभी घरों में स्मार्ट टीवी देखने को मिल जाती है. कुस साल पहले तक टेलीवीजन कहे या स्मार्ट टीवी इनती आधुनिक तकनीक के साथ नहीं आती थीं. लेकिन आज के समय में आने वाले टीवी एडवांस तकनीक के साथ ही कई शानदार फीचर्स के साथ भी आते हैं, जिसकी वजह से स्मार्ट टीवी लोगों की पहली पसंद भी बनती जा रही है. लेकिन क्या आपने स्मार्ट टीवी खरीदते समय उसके डिस्प्ले के बारे में जानने की कोशिश की है कि कौन-सा डिस्प्ले स्मार्ट टीवी के लिए बेहतर होता है. तो चिंता मत किजिए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि किस डिस्प्ले के साथ आने वाले स्मार्ट टीवी वाकई बेस्ट होते हैं. 

मार्केट में आने वाली स्मार्ट टीवी में कई तरह की डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाता है. जिनमें सबसे ज्यादा पॉप्युलर डिस्प्ले  LED, OLED और QLED डिस्प्ले है. ये डिस्प्ले जिस टीवी में लगे होते हैं, लोग उन्हीं को लेना पसंद करते हैं. जबकि इन तीनों डिस्प्ले में लाइट एमिटिंग डीओड का इस्तेमाल किया जाता है. आइये जानते हैं कि इन तीनों में से स्मार्ट टीवी के लिए सबसे बेस्ट डिस्प्ले कौन सा है. 

LED डिस्प्ले
LED स्मार्ट टीवी हाल के समय में तकरीबन सभी घर में देखने को मिल जाएगा. इसके कई कारण है, पहला तो ये कि इस डिस्प्ले की टेक्नोलॉजी काफी सस्ती होती है औप यह हर साइज में उपलब्ध है. इसके साथ ही यह काफी सस्ते भी होते हैं. जिसे हर कोई अफोर्ड कर सकता है. इनका व्यूइंग एंगल काफी अच्छा होता है. LED डिस्प्ले वाली टीवी में कॉनट्रास्ट अच्छा नहीं मिलता है. ब्लैक कलर में भी थोड़ी व्हाइटनेस रहती है. जिसकी वजह से कई बार कई बार फिल्म या वीडियो देखने का मजा खराब हो जाता है. 

सम्बंधित ख़बरें

OLED डिस्प्ले
OLED डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी कई फीचर और शानदार पिक्सल के साथ आते हैं. ये ऐसी तकनीक के साथ आते हैं कि पिक्सल अपनी खुद की लाइट स्क्रीन पर फेंकते हैं. हाल के समय इस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले स्मार्ट टीवी सबसे एडवांस है. क्योंकि इन टीवी में इमेज क्वालिटी बहुत अच्छी मिलती है. जिसकी वजह से इनपर कुछ भी देखना काफी हद बदल जाता है. इसमें किसी भी एंगल से देखने पर पिक्चर क्वालिटी बेहतर मिलती है, लेकिन इसमें एंगल बदलने पर व्यूइंग एंगल का भी फर्क पड़ता है. इसमें कॉनट्रास्ट काफी शानदार देखने को मिलता है. जिसकी वजह से यह काफी महंगे होते हैं. 

QLED डिस्प्ले
QLED डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी बेहद शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ आते हैं. दरअसल इनमें  क्वांटम डॉट्स का इस्तेमाल किया जाता है. जो छोटे-छोटे सेमीकंडक्टर नैनोक्रिस्टल्स होते हैं. ये फ्लेम एमिट करते हैं. जिसकी वजह से इनमें आने वाली पिक्टर क्वालिटी काफी बेहतरीन दिखाई देती है. वहीं, जब आप टीवी ऑन करेंगे तो ये क्वांटम डॉट्स एक LED बैकलाइट के सामने आ जाते हैं. बैकलाइट के जरिए जेनरेट लाइट क्वांटम डॉट्स से गुजरकर स्क्रीन पर रंगीन पिक्सल बनाती है. इसे आप इस तरह से समझ सकते हैं कि ये तकनीक अपनी खुद की लाइट स्क्रीन पर नहीं फेंकती है, बल्कि LED बैकलाइट पर बेस्ड होती है. जिसकी वजह से QLED डिस्प्ले पर दिखने वाले विजुअल एकदम असली जैसे दिखाई देते हैं. इनका ब्राइटनेस लेवल बहुत अच्छा होता है. जिसकी वजह से बहुत महंगे होते हैं. वहीं, यह छोटे साइज में नहीं आते हैं.