कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के छात्र बिसाख मोंडल को फेसबुक में 1.8 करोड़ रुपये के पैकेज की नौकरी मिली है. बिसाख मोंडल जादवपुर विश्वविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान के चौथे सााल के स्टूडेंट हैं. मोंडल सितंबर में लंदन के लिए रवाना होंगे.
बता दें कि बिसाख मोंडल जेयू से इस साल सबसे ज्यादा पैकैज लेने वाले छात्र बन गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अलग-अलग इंजीनियरिंग विभागों के नौ छात्रों ने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज हासिल किया है.
फेसबुक में नौकरी मिलने के बाद मोंडल ने लिंक्डइन- के जरिए अपनी खुशी जाहिर की हैं. मोंडल ने कहा कि " उन्हें Google लंदन और अमेज़न बर्लिन से ऑफ़र मिले हैं. मोंडल ने आगे कहा कि मुझे मेटा के साथ काम करके खुशी होगी.
मोंडल ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वह सितंबर में लंदन के लिए रवाना होंगे. मोंडल ने कहा कि कोविड -19 महामारी के दौरान पिछले सालों में मुझे कई बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिला. इंटर्नशिप की वजह से मुझे मेटा के इंटरव्यू को क्रैक करने में काफी मदद मिली है.
मोंडल ने कहा कि मेटा में पैकेज हाई मिलने की वजह से मैंने Google और Amazon के ऑप्शन को छोड़ा है. जेयू की प्लेसमेंट अधिकारी समिता भट्टाचार्य ने मीडिया को बताया कि महामारी के बाद यह पहली बार है कि छात्रों को इतनी बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय लेवल पर प्लेसमेंट मिले हैं. मंडल की मां ने बताया कि मंडल बचपन से ही मेधावी छात्र हैं. बचपन से ही मंडल को बड़ी कंपनी में काम करने का शौक था और इस ऊंचाई को पाने के लिए मंडल ने काफी संघर्ष भी किया हैं. बता दें कि मंडल एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं. बता दें कि मंडल की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब मेटा ने राजस्व में भारी नुकसान झेला है, और यहां पर नौकरी मिलने के मौकें भी कम हैं.