KundliGPT AI Chatbot: ज्योतिषी बन गया AI, बताएगा आपका भविष्य, जानें कैसे करें इस्तेमाल
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का काफी तेजी से डेवलप हो रहे हैं. ChatGPT की तरह ही अब KundliGPT आ गया है, जो आपको ज्योतिष से संबंधित सभी सवालों का जवाब देगा. KundliGPT यह भी बताएगा कि आपकी ग्रह दशा कैसी है और इसे आप कैसे बेहतर कर सकते हैं.
KundliGPT AI Chatbot - नई दिल्ली,
- 03 अगस्त 2023,
- (Updated 03 अगस्त 2023, 11:22 AM IST)
अब आपको को शादी, सेहत और ज्योतिष से संबंधित किसी भी सवाल का जवाब जानने के लिए अब आपको ज्योतिषियों के पास नहीं जाना पड़ेगा. असल में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के रूप में दुनियाभर में धमाल मचा चुका ChatGPT अब एस्ट्रोलॉजी के रूप में भी आ गया है. यह एक ज्योतिषी की तरह ही आपको हर सवाल का जवाब भी देगा. इस AI चैटबॉट का नाम KundliGPT है, जो AI-पावर्ड वैदिक एस्ट्रोलॉजी चैटबॉट के रूप में डेवलप किया गया है. यह KundliGPT आपको बर्थ चार्ट की गणना करके आपके जीवन से जुड़े तमाम सवालों का जवाब देता है.
कैसे करता है काम
KundliGPT आपको टेक्नोलॉजी और वैदिक ज्ञान को मिलाकर जवाब देता है. यह पहले आपके पूछे गए सवाल का ग्रहों की दशा और कुंडली में उनकी उपस्थिति की गणना करके आने वाले समय का आकलन करता है. इसके बाद यह चैटबॉट वैदिक ज्ञान के मुताबिक बताता है कि किस ग्रह की दशा में किस तरह का प्रभाव पड़ेगा.
कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल
- KundliGPT AI चैटबॉट का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले KundliGPT.com वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करना होगा, फिर दिखाई दे रहे ‘Get Started’ पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद यह आपको आपका नाम, जन्मतिथि, जन्म का समय और जन्म का स्थान जैसी डिटेल मांगेगा.
- इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपको जनरेट कुंडली पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने आपको चार्ट सामने आ जाएगा.
- कुंडली के साथ ही नीचे की तरफ चैटबॉट बॉक्स दिखाई देगा. जहां पर आप अपने जीवन से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं.
- आपके पूछे गए सभी सवाल का जवाब KundliGPT कुंडली की दशाओं के आधार पर देना शुरू कर देगा.