scorecardresearch

Rent LinkedIn Account Scam: 'अपना LinkedIn अकाउंट रेंट पर दो और पैसे कमाओ...' लालच में न पड़ें, ये स्कैम है, अकाउंट हो जाएगा खाली

अगर आपके पास भी Linkedin के जरिए पैसा कमाने का ऑफर आ रहा है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी हो सकती है.

LinkedIn Account LinkedIn Account
हाइलाइट्स
  • Linkedin के जरिए किया जा रहा स्कैम

  • अकाउंट हो जाएगा खाली

देश में साइबर ठगी के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. ठग आए दिन नई-नई तरकीबों का इस्तेमाल करके धोखाधड़ी कर रहे हैं. कभी डिजिटल अरेस्ट के जरिए तो कभी सस्ते लोन और शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर लोगों से ठगी की गई है. इस बार साइबर ठगों ने प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म Linkedin को ही निशाना बना लिया है.

Linkedin के जरिए किया जा रहा स्कैम
अगर आपके पास भी Linkedin के जरिए पैसा कमाने का ऑफर आ रहा है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी हो सकती है. मामला बेंगलुरु का है. जहां एक सीनियर ब्रांड मार्केटिंग मैनेजर के पास LinkedIn अकाउंट रेंट पर देने का ऑफर आया. इसके बदले उसे पैसे देने की भी बात कही गई. मकसद साफ था. महिला का अकाउंट लेकर उसके निजी डेटा तक पहुंच बनाना ताकि मौका मिलते ही खाता साफ किया जा सके.

क्या था मैसेज?
महिला के पास जो मैसेज आया उसमें लिखा था, हैल्लो! हमारी कंपनी लिंक्डइन मार्केट डेवलेप कर रही है. बिजनेस बढ़ाने के लिए हम बहुत सारे लिंक्डइन अकाउंट रेंट पर ले रहे हैं. क्या आप अपने लिंक्डइन अकाउंट से कमाई करना चाहती हैं?

linkedin Scam

अकाउंट रेंट के बदले पैसे देने की भी कही गई बात
महिला को अकाउंट किराए पर लेने का मतलब नहीं समझ आया और उसने इस बारे में ज्यादा जानकारी लेनी चाही. जवाब में महिला को बताया गया कि उनकी कंपनी बिजनेस बढ़ाने के लिए कुछ लिंक्डइन अकाउंट्स की तलाश कर रही थी और वो इसके लिए महिला को प्रति सप्ताह 20 डॉलर भी देंगे. महिला से ये भी कहा गया कि जब तक उसका अकाउंट रेंट पर है वो कोई भी सिक्योरिटी इंफोर्मेशन और डेटा नहीं बदल सकती है. इसके लिए महिला को सिर्फ अपनी अकाउंट डिटेल और पासवर्ड शेयर करने की बात कही गई.

Linkedin पर पॉपुलर हैं ऐसे स्कैम
मैसेज भेजने वाले शख्स ने महिला को ये भी बताया कि इसके लिए एक कॉन्ट्रैक्ट तैयार किया जाएगा और इसमें किसी तरहर की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. शख्स ने महिला को गुडविल अमाउंट के तौर पर 10 डॉलर देने की भी बात कही. हालांकि, महिला ने उसकी बातों पर भरोसा न करते हुए अकाउंट देने से मना कर दिया. Linkedin पर इस तरह के स्कैम खूब चर्चा में हैं. तमाम सावधानियां बरतने के बाद भी लोग ऐसे स्कैम में फंस जाते हैं.

कैसे बचें इस तरह के स्कैम से
कई टेलीग्राम ग्रुप्स, फेसबुक ग्रुप्स अकाउंट को खरीदने और रेंट पर लेने की पेशकश करते हैं, और प्रति दिन लाखों रुपये तक ऑफर करने का वादा करते हैं. इस तरह के मामलों में स्कैमर्स अकाउंट रेंट पर लेकर साइबर क्राइम को अंजाम देते हैं. बाद में पुलिस जांच में अकाउंट ओनर को पकड़ा जाता है. हालांकि, इस तरह के स्कैम से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.

इस तरह के स्कैम से कैसे बचें

  • सबसे पहली और जरूरी बात-अपना अकाउंट डिटेल किसी के साथ भी शेयर न करें.

  • ऐसे ऑफर्स के झांसे में न आएं जो सुनने में ही वास्तविक नहीं लगते हों. कभी भी ऐसे ऑफर आए तो थोड़ा रुकिए और सोचिए...

  • आईडी नंबर जैसी संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें. लिंक्डइन अकाउंट के कनेक्शन चेक करें.

  • किसी तरह के घोटाले का संदेह हो तो लिंक्डइन पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करें.

  • स्कैमर्स ज्यादातर नॉर्मल मैसेज भेजते हैं जिनमें आपकी प्रोफ़ाइल या अनुभव के बारे में कोई पर्सनलाइज्ड इंफोर्मेशन नहीं होती है.

  • किसी अनजान अकाउंट से भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें.