scorecardresearch

Mahindra ने अपने Logo के साथ Thar के नए मॉडल में किया ये बदलाव, जानिए क्या हैं नए फीचर्स

Mahindra Thar: आम लोगों में महिंद्रा की Thar खूब पसंद की जाती है. लेकिन अब थार को लेकर कंपनी नया अपेडट दिया है. अब कंपनी ने Thar में नया बदलाव कर ग्राहकों के सामने पेश किया है. जानिए नए बदलाव के तहत Thar के फीचर्स में क्या-क्या बदलाव किए गए हैं.

Mahindra Thar Mahindra Thar
हाइलाइट्स
  • नए मॉडल में कलर वैरिएंट में किया गया बदलाव

  • नवरात्रि के महीने में नई स्कॉर्पियो की डिलीवरी होगी शुरू

कार के शौकीनों की अगर बात की जाए तो, उन्हें महिंद्रा की थार (Thar) पसंद न आए ऐसा हो ही नहीं सकता. थार लोगों की पसंद की जाने वाली जबरदस्त गाड़ी है. कंपनी ने इस ऑफ रोड SUV में कुछ नए बदलाव किए हैं. सबसे ज्यादा पसंद आने वाली ये गाड़ी को लेने के लिए लोग 9 से 10 महीने तक का इंतजार भी करते हैं. यह SUV गाड़ी आम सड़कों के साथ ऑफ रोडिंग के लिए भी इस्तेमाल की जाती है. अब, महिंद्रा ने थार के दो कलर वैरिएंट को बंद करने का फैसला लिया है. बता दें, पहले थार को 6  कलर वैरिएंट में बेचा जाता था. इसके साथ ही महिंद्रा ने अपना नया लोगो भी जारी किया है, जिसका मतलब है कि अब थार नए लोगो के साथ मार्केट में बेची जाएगी.

नए मॉडल के साथ ये है बदलाव

महिंद्रा की थार के सब लोग दीवाने हैं. लोगों को थार का स्टाइलिश और जबरदस्त लुक और उसके SUV फीचर्स उसे एक डिमांडिंग कार बनाती है. साल 2022 में महिंद्रा का यह थार में दूसरा अपग्रेड है. नए मॉडल के साथ थार नए लोगो के साथ भी ग्राहकों को दिखाई देगी, लेकिन थार के सामने वाले हिस्से पर हमें अभी भी  "महिंद्रा" का अक्षर मिलेगा. नई महिंद्रा थार को बाहर से अंदर के इंटीरियर को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है, जिससे यह एसयूवी ग्राहकों की सुरक्षा, आराम और बाकी सभी आवश्यक जरूरतें पूरी कर सके. 

Mahindra Thar SUV में वही 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन अभी भी जारी है. Mahindra ने कार के इंटीरियर को वाटर फ्रेंडली बनाया है, इसके साथ ही कार में क्रूज कंट्रोल, डुअल एयरबैग और नए सुरक्षा नियमों के कारण नए मॉडल में रियर पार्किंग सेंसर भी शामिल किया गया है.महिंद्रा ने सेंट्रल कंसोल से एक यूएसबी-ए पोर्ट हटा दिया है. बता दें कि महिंद्रा थार की कीमत लगभग 13.53 लाख से शुरू होती है और 16.02 लाख तक जाती है.

4 कलर वैरिएंट में बिकेगी थार

महिंद्रा ने थार के इस नए मॉडल में कलर वैरिएंट में भी बदलाव किया है. थार पहले 6 कलर वैरिएंट में बेची जाती थी, लेकिन अब यह एसयूवी थार चार कलर वैरिएंट मे बेची जाएगी. Mystic Copper और Rocky Beige के कलर में अब थार आना बंद हो जाएगी. वहीं, थार  Red Rage, Aqua Marine, Galaxy Grey और Napoli Black में मार्केट में पेश की जाएगी.

नई Scorpio की डिलीवरी सितंबर से होगी शुरू

बता दें, इस बीच महिंद्रा ने सभी नई स्कॉर्पियो-एन एसयूवी ( Scorpio-N SUV ) की डिलीवरी की घोषणा भी की है. भारत में 26 सितंबर, 2022 से नवरात्रि के महीने में नई स्कॉर्पियो की डिलीवरी शुरू होगी. कंपनी का दावा है वह पहले 10 दिनों के भीतर 7,000 से अधिक एसयूवी की डिलीवरी कर देगें. महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो-एन में फेदर-लाइट इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग के साथ चार डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं.