महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने सोमवार को स्कॉर्पियो का नया मॉडल स्कॉर्पियो-एन लॉन्च कर दिया है. इस नई कार को SUVs का बिग डैडी कहा जा रहा है. बता दें, एमएंडएम देश की सबसे बड़ी एसयूवी मेकर कंपनी है. इसका प्रीमियर 27 जून को शाम 5:30 बजे रखा गया था, जहां इसे दुनिया के सामने लॉन्च किया गया है. कार में 4*4 ड्राइव ऑप्शन सहित कई नई सुविधाएं हैं. कार का कोड नेम Z101 था. इसकी कीमत की अगर बात करें, तो Z8L वेरिएंट की कीमत 19.49 लाख रुपये रखी गई है. वहीं Z2 वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये है.
कंपनी ने लॉन्चिंग के दौरान बताया कि नई स्कॉर्पियो की बुकिंग 30 जून से शुरू होने वाली है. ये ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों होगी.
लॉन्च से पहले आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट
आपको बताते चलें कि कार में नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स भी हैं. लॉन्च से पहले, सीईओ आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "ScorpioN के लॉन्च के बारे में लॉन्च में मैं कैसा फील कर रहा हूं इसके बारे में बस इतना ही कह सकता हूं” इसके बाद उन्होंने 1961 के शम्मी कपूर और सायरा बानो की फिल्म जंगली का चाहे कोई मुझे… याहू… सॉन्ग शेयर किया
कंपनी ने यह भी ट्वीट किया, "डैडी को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. इसके डिजाइन के बाद दुनिया एसयूवी वर्ल्ड पर इसके बड़े प्रभाव के बारे में बात करेगी. बोस प्रताप ने इसे अच्छे से डिकोड किया है कि इस एसयूवी को Big Daddy of SUVs का खिताब क्यों मिला. कल शाम 5:30 बजे वर्ल्ड प्रीमियर देखने से न चूकें.”
Scorpio-N: प्राइस, डेट, दूसरी डिटेल्स
-स्कॉर्पियो-एन प्राइस: कार की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होगी
-स्कॉर्पियो-एन रिलीज की डेट: कार को 27 जून, 2022 को लॉन्च किया जाएगा
-स्कॉर्पियो-एन ऑटोमैटिक: कार में मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी होगा
-स्कॉर्पियो-एन फीचर्स: कार में कॉफी-ब्लैक इंटीरियर होगा. इसमें कार शुरू करने के लिए एलेक्सा-इनेबल रिमोट भी होगा. कार में मेटल फिनिश्ड ड्यूल रेल्स लगेंगी.