आनंद महिंद्रा ने गणेश चतुर्थी के मौके पर महिंद्रा ऑटोमोबाइल की नई इलेक्ट्रिक कार, महिंद्रा एक्सयूवी 400 का एक टीजर शेयर किया. इस कार को लेकर काफी दिनों से चर्चा थी और अब जब फाइनली इसका टीजर आ ही गया है तो लोगों की इसमें दिलचस्पी बढ़ना जाहिर सी बात है. गणेश चतुर्थी के पहले दिन वीडियो टीजर शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, "आज एक बहुत ही शुभ दिन है, इसलिए जल्द ही एक और पर्दा उठाने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है."
इससे पहले, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक एसयूवी की अपनी फ्यूचर लाइन को बढ़ावा देने के लिए यूके में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें XUV.e8 या XUV 800, XUV.e9 या XUV 900 जैसे मॉडल और इसके बॉर्न इलेक्ट्रिक रेंज के तीन और ई-एसयूवी कॉन्सेप्ट शामिल हैं. एक्सयूवी 400 इसी महीने 8 सितंबर को रिवील होगी. महिंद्रा ने हाल ही में नई स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक लॉन्च की थी.
कर रहे थे टेस्ट ड्राइव
नई XUV400 इलेक्ट्रिक SUV को लेकर टेस्ट ड्राइव पिछले कुछ हफ्तों से चल रही थी. इसकी कुछ तस्वीरे पहले भी देखी गई थीं. यह महत्वपूर्ण है कि महिंद्रा को ईवी बाजार में जगह बनानी चाहिए क्योंकि उनके INGLO-आधारित इलेक्ट्रिक वाहनों की शुरूआत अभी भी सालों दूर है. महिंद्रा एंड महिंद्रा पहले से ही टाटा मोटर्स के नेक्सॉन ईवी से ईवी बाजार में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही है, जो अब भारत में सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहन है.
कैसा होगा लुक
खबरों मानें तो XUV400 का डिजाइन XUV300 से बिलकुल अलग होगा क्योंकि इसे पूरी तरह से दोबारा डिजाइन किया गया है. इसमें टेलगेट को पूरी तरह से बदल दिया गया है और बंपर डिजाइन भी होगा. इसमें नई हेडलाइंस, क्लोज्ड फ्रंट ग्रील और अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकती हैं. इस कार में 2 बैटरी पैक विकल्प भी देखने को मिलेंगे. साथ ही 350वी और 380वी का पावरट्रेन भी आपको दिख सकता है.
कैसी है बैटरी?
वहीं इसकी बैटरी की बात करें तो इसकी छोटी बैटरी की रेंज थोड़ी कम होगी. हालांकि बड़ी बैटरी दमदार होगी. एक बार पूरा चार्ज करने पर ये 300-350 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इसकी सीधी टक्कर टाटा की नेक्सॉन ईवी से होगी. रॉयटर्स के सूत्रों ने जुलाई में बताया कि दक्षिण कोरियाई बैटरी निर्माता एलजी एनर्जी सॉल्यूशन महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को बैटरी की आपूर्ति करेगी.