आपको आयरन मैन के स्मार्ट ग्लास याद हैं? फिल्म में टोनी स्टार्क अलग-अलग काम केवल अपने चश्मे की कमांड से कर लेते थे. अब ये हकीकत में होने जा रहा है. मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने अपना स्मार्ट चश्मा लॉन्च किया है. ये ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) स्मार्टग्लास ओरियन (Orion) आसानी से किसी भी आम चश्मे की तरह पहना जा सकता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर वाला ये चश्मा दुनिया का सबसे एडवांस चश्मा कहा जा रहा है. मेटा का ओरियन एक वियरेबल डिवाइस है.
बड़ा होलोग्राफिक डिस्प्ले मिलेगा
आज के डिजिटल युग में जहां केवल फ्लैट स्मार्टफोन या टैबलेट स्क्रीन का ट्रेंड है वहां AR ग्लासेस कई हद तक नया अनुभव देने वाले हैं. ओरियन के बड़े होलोग्राफिक डिस्प्ले के साथ, एक बड़ा कैनवास बन जाता है.
कल्पना कीजिए कि चलते समय आप अपने फोन की ओर देखे बिना कैलेंडर, नेविगेशन, और संदेश जैसी कई एप्लिकेशन तक पहुंच जाएं? ठीक ऐसी ही सुविधा आपको ओरियन देने वाला है.
आपका पर्सनल असिस्टेंट जैसा होगा ये चश्मा
ओरियन केवल एक नॉर्मल डिस्प्ले देखने के लिए नहीं है, बल्कि इसमें AI भी मिलने वाला है. जो आस-पास के वातावरण को समझने और महसूस करने में सक्षम है. चाहे आप अपने लिविंग रूम में हों, काम पर हों या बाहर चल रहे हों, AI आपकी जरूरतों को समझकर का अनुमान लगाता है कि आप क्या पूछना चाहता हैं. यह आपके फ्रिज में सामग्री के आधार पर रेसिपी सुझाने से लेकर, मीटिंग के दौरान जानकारी देने तक में मदद करने वाला है. ये एक तरह से आपका पर्सनल असिस्टेंट है.
हल्का और पोर्टेबल है ये डिवाइस
ओरियन काफी हल्का AR ग्लास है. इतना ही नहीं ये पोर्टेबल भी और यही वजह है कि इसे पूरे दिन पहने जा सकता है. ट्रेडिशनल VR हेडसेट या बड़े AR डिवाइस चेहरे पर ज्यादा सूट नहीं करते हैं और इंसान के हावभाव भी इनकी वजह से नहीं दिखते हैं. लेकिन ओरियन के साथ ऐसा नहीं है. इसे ट्रांसपेरेंट लेंस के साथ डिजाइन किया गया है, जिससे लोग घर के अंदर या बाहर, अपने आस-पास के लोगों के साथ ऑय कांटेक्ट बनाए रख सकते हैं.
रे-बैन मेटा ग्लासेस से शुरू हुई थी यात्रा
गौरतलब है कि मेटा की स्मार्ट ग्लासेस के साथ यात्रा रे-बैन मेटा ग्लासेस से शुरू हुई थी. इन प्रोडक्ट्स की मदद से यूजर्स अपने फोन को निकाले बिना डिजिटल दुनिया से बातचीत कर सकते हैं. एक नॉर्मल सी वॉयस कमांड के साथ, यूजर AI असिस्टेंट से बात कर सकते हैं. इसका मतलब है कि इस चश्मे के साथ, आप बिना हाथों का इस्तेमाल किए रियल-टाइम में अपने दोस्तों और परिवार के साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं. आप व्हाट्सएप और मैसेंजर पर सीधे चश्मों के माध्यम से मैसेज देख और भेज भी सकते हैं.
इसका मतलब है कि आपको अपना फोन निकालने, उसे अनलॉक करने, ऐप खोलने और अपने दोस्त को बताने की जरूरत नहीं है कि आप डिनर के लिए लेट हो रहे हैं—यह सब आप अपने चश्मों के जरिए कर सकते हैं.
ओरियन सिस्टम के तीन हिस्से हैं: एक "न्यूरल रिस्टबैंड" जो आपको इसे कंट्रोल करने की सुविधा देता है, और एक वायरलेस ब्लॉक जो एक बड़े फोन बैटरी की तरह दिखता है. हालांकि चश्मा अकेले काम कर सकते हैं, लेकिन सभी फीचर्स के लिए इन्हें वायरलेस ब्लॉक के करीब (लगभग 12 फीट) रहना जरूरी है.