scorecardresearch

नई Maruti Suzuki Alto 2022 की तस्वीर लीक, जानिए क्या है फीचर्स और कब होगी लॉन्च

Maruti Suzuki Alto 2022: नई मारुति सुजुकी ऑल्टो के डिजाइन की तस्वीर लीक हो गई है. तस्वीर में कार नए लुक नजर आ रही है. एक्सटीरियर डिजाइन में कई बदलाव दिखाई दे रहे हैं. इस साल दिवाली पर कार लॉन्च हो सकती है.

नई मारुति सुजुकी ऑल्टो की तस्वीर लीक नई मारुति सुजुकी ऑल्टो की तस्वीर लीक
हाइलाइट्स
  • नई मारुति सुजुकी ऑल्टो की तस्वीर लीक

  • इस साल दिवाली से पहले हो सकती है लॉन्च

देश की सबसे बड़ी गाड़ी निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ऑल्टो की न्यू जेनरेशन मॉडल की तस्वीर लीक हुई है. इस तस्वीर में ऑल्टो के कई फिचर्स दिखाई दे रहे हैं. नई मारुति सुजुकी कार को टीवीसी शूट के दौरान देखा गया.

नए डिजाइन में मारुति सुजुकी-
लीक हुई तस्वीर में मारुति- सुजुकी पूरी तरह से नई डिजाइन में दिख रही है. ये कार ब्लू और रेड रंग में देखी गई है. तस्वीरों में ऑल्टो के टॉप व्यू के साथ रियर और साइड प्रोफाइल नजर आ रहे हैं. इस साल दिवाली से पहले नए मारुति ऑल्टो 2022 मॉडल के मार्केट में आने की उम्मीद है. लीक तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि नई मारुति सुजुकी आउटगोइंग मॉडल की तुलना में लंबी और ऊंची होगी.

नए एक्सटीरियर के साथ आ रही ऑल्टो-
तस्वीर से साफ पता चलता है कि मारुति सुजुकी नए एक्सटीरियर के साथ मार्केट में आने वाली है. मारुति सुजुकी ऑल्ट्रो 2022 के आगे और पीछे नए बमपर्स, बॉडी रंग के पिलर्स और डोर हैंडल्स, सिल्वर वील कवर्स के साथ स्टील वील्स, पारंपरिक एंटीना, इंटीग्रेटेड स्पॉयलर होने का पता चलता है. इसके अलावा नए टेल लाइट्स, पीछे बंपर से जुड़ा नंबर प्लेट रिसेस और पीछे बूटलिड पर व्यू कैमरा होगा. नए मॉडल में एक फ्लैट रूफलाइल और आकर्षक फेंडर हैं.

इंटीरियर फीचर्स-
नई मारुति सुजुकी ऑल्टो के केबिन के अंदर भी ज्यादा जगह होगी. केबिन के बड़े बदलाव की उम्मीद है. इसमें नया डैशबोर्ड और सेंट्रल कंसोल डिजायन होगा. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.

कैसा होगा इंजन-
नई मारुति सुजुकी ऑल्टो का साइज पहले से भी बड़ा होगा. इसमें 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 47 बीएचपी का पावर और 69 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह ब्रैंड के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है. इसमें 5 स्पीड मैन्युअल यूनिट होगी. इस छोटी कार में सीएनजी से चलने वाला मॉडल भी होगा.

ये भी पढ़ें: