स्मार्टफोन के लिए प्रोसेसर चिप बनाने वाली कंपनी मीडियाटेक ने 5G फोन के लिए नया डाइमेंसिटी 8200 (MediaTek Dimensity 8200) लॉन्च करने जा रहा है. इस चिप का इस्तेमाल विशेष रूप से प्रीमियम 5G स्मार्टफोन के लिए किया जाएगा. मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 से रन करने वाले स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गेमिंग, मल्टीमीडिया, डिस्प्ले और इमेजिंग जैसे फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स मिलेंगे.
मीडियाटेक की वायरलेस कम्युनिकेशन बिजनेस यूनिट के डिप्टी जनरल मैनेजर सीएच चेन ने इस चिप के बारे में बताते हुए कहा कि मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 विशेष करके प्रीमियम 5G स्मार्टफोन के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी मदद से यूजर्स को स्मार्टफोन में गेमिंग के एक्सपीरिएंस को और भी बढ़ा देगा. इसके साथ ही हाई फ्रेम रेट, बेहतरीन ग्राफिक्स और बिना रुकावट के कनेक्टिविटी के साथ स्मूथ गेमप्ले की सुविधा मिलेगी.
गेमिंग एक्सपीरियंस को करेगा बेहतर
सीएच चेन के मुताबिक ये मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 ऑक्टा-कोर सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) से लैस है. इसमें चार आर्म कॉर्टेक्स-A78 कोर हैं जो 3.1 गीगाहर्ट्ज कर काम करते हैं. इसके साथ ही यह पॉवरफुल Mali-G610 ग्राफिक्स इंजन के साथ बेहतर परफॉर्मेंस देता है. स्मार्टफोन में गेमिंग को और भी बेहतर बनाने के लिए इस चिपसेट में हाइपर इंजन 6.0 गेमिंग तकनीक का इस्तेमाल करता है. जिससे यूजर्स को कनेक्शन ड्रॉप, एफपीएस जिटर या गेमप्ले को और भी स्मूथ तरीके से खेल सकेंगे. इस प्रोसेसर में आने वाला इंटेलिजेंट डिस्प्ले सिंक 2.0 फीचर गेम खेलने के दौरान डिस्प्ले रिफ्रेश रेट को ऑटोमेटिक एडजस्ट कर देता है. जिससे गेम खेलने के दौरान डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के चेंज खेलने की जरूरत नहीं पड़ी.
बैटरी लाइफ होगी बेहतर
चेन ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 के बारे में बताया कि यह चिपसेट 5G स्मार्टफोन में पावर एफिशिएंसी एनहांसमेंट को ऐसा बना देती है कि यूजर को सुपर हाई परफॉर्मेंस मिलता है. इसके साथ ही उनके फोन की बैटरी लाइफ भी बनी रहती है.
बेहतर तरीके से होगा वीडियो रिकॉर्ड
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिप एक बार में तीन कैमरों के साथ 14-bit HDR वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. साथ ही 320MP पिक्चर को सपोर्ट करता है. वहीं यह चिपसेट ट्राई-बैंड वाई-फाई 6E को सपोर्ट करता है. जो तेज वायरलेस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.