पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमतें हर उस इंसान के लिए चिंता हैं जिनके पास बाइक या कार हैं. पेट्रोल-डीजल के कारण बहुत से लोग अपने व्हीकल की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट लेते हैं. लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं मेरठ के दो भाइयों के बारे में, जिन्होंने इस परेशानी से निपटने के लिए एक खास बाइक बनाई है.
दोनों भाइयों का कहना है कि यह बाइक एक बार की चार्जिंग में डेढ़ सौ किलोमीटर चलेगी और इसको चार्जिंग करने में मात्र ₹5 का खर्च आएगा. यह कहानी है 16 साल के अक्षय और 21 साल के आशीष की.
भाइयों का कमाल है 'तेजस'
अक्षय पॉलिटेक्निक के छात्र हैं और आशीष एम.ए की पढ़ाई कर रहे हैं. ई-बाइक बनाने का सारा टेक्निकल काम अक्षय ने देखा है क्योंकि वह पॉलिटेक्निक पढ़ रहे हैं और टेक्निकल बातों का उन्हें ज्ञान है. सबसे पहले दोनों भाइयों ने ई-बाइक बनाने के लिए अलग-अलग जगह से पार्ट्स को इकट्ठा किया.
कुछ नए और कुछ पुराने समान को इकट्ठा कर इस ई- बाइक को तैयार किया गया है. इस ई-बाइक का नाम तेजस रखा गया है क्योंकि आशीष कहते हैं कि जब भी यह बाइक निकलती थी तो लोग कहते थे कि रॉकेट और मिसाइल की तरह लगती है.
35000 रुपए आई लागत
आशीष कुमार का कहना है कि उन्होंने अपने पिता से बुलेट मोटरसाइकिल मांगी तो उनके पिता ने कहा कि बुलेट को अब कौन देखता है. जिसके बाद उनको लगा कि कोई ऐसी मोटर साइकिल या बाइक बनानी चाहिए जिसको सब लोग देखें. आज वह खुश है कि उन्होंने ऐसी बाइक बनाई है. जब वह इसको लेकर निकलते हैं तो सभी लोग इसके बारे में पूछते हैं और देखते हैं.
इस ई-बाइक को बनाने की लागत लगभग ₹35000 आई है. बाइक के फीचर्स की बात करें तो मात्र 5 रुपए में इस बाइक की बैटरी चार्ज हो जाती है. पूरी बैटरी चार्ज होने में करीब 7 घंटे लगते हैं और लगभग एक यूनिट इसकी बैटरी चार्ज करने में बिजली का खर्च आता है.
करेगी 150 किमी का सफर तय
7 घंटे की चार्जिंग के बाद यह बाइक डेढ़ सौ किलोमीटर तक सफर तय कर सकती है. इतना ही नहीं इस बाइक में बैक गियर भी लगता है. इस को बनाने के लिए पीवीसी का इस्तेमाल किया गया है. बाइक में बैटरी लगाई गई है. बाइक में स्पीड कम ज्यादा करने के लिए भी एक बटन दिया गया है. इस ई-बाइक की अधिकतम स्पीड 60 से 65 किलोमीटर प्रति घंटा है.
(उस्मान चौधरी की रिपोर्ट)