Cognitions Labs ने हाल ही में, AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर डेविन को लॉन्च किया था. इसके कुछ ही दिनों बाद, लिमिनल और स्टिशन.एआई (Lyminal and Stition.AI) के संस्थापक मुफीद वीएच (हमजाकुट्टी) ने देविका नामक एक ओपन सोर्स पैशन प्रोजेक्ट बनाया. देविका को आप डेविन का इंंडियन वर्जन है जो इंसानों के निर्देशों को समझ सकता है, इन निर्देशों के अनुसार काम कर सकता है, रिसर्च कर सकता है और टारग्ट अचीव करने के लिए ऑटोनोमस तौर पर कोड लिख सकता है.
ऐसे बना यह भारतीय वर्जन
मुफीद ने इस प्रोजेक्ट के बारे में मीडिया को विस्तार से बताया है. उनका कहना है कि देविका के निर्माण के पीछे एक मज़ेदार कहानी है. मुफीद ने बताया कि एकदिन वह आराम से बस अलग-अलग टूल्स से एक्सपेरिमेंट कर रहा था, जब उसकी मुलाकात डेविन से हुई और बाकी सभी की तरह वह भी इसके डेमो से प्रभावित हुए. उन्होंने सोचना शुरू कर दिया कि डेविन का भारतीय वर्जन बने तो उसका नाम क्या हो सकता है, और वह देविका तक पहुंच गए.
21 साल के मुफीद केरल के त्रिशूर से हैं और वह लिमिनल और स्टिशन.एआई के संस्थापक हैं, जहां वह LLMs के लिए सुरक्षा उत्पादों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. 19 साल की उम्र में मुफीद ने साइबर सुरक्षा में इंडियास्किल्स 2021 नेशनल्स में स्वर्ण पदक जीता था. तभी उन्होंने अपना साइबर सुरक्षा स्टार्टअप शुरू किया.
क्या हैं देविका के खास फीचर्स