
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मोस्ट अवेटेड फीचर कम्युनिटी लॉन्च कर दिया है. इसकी मदद से लोग व्हाट्सएप पर अपने जरूरी ग्रुप्स से जुड़ सकेंगे. इस सुविधा का उद्देश्य एक जैसा उद्देश्य रखने वाले लोगों को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है. व्हाट्सएप कम्युनिटी गुरुवार से यूजर्स के लिए शुरु कर दिया गया है. कम्युनिटी के साथ, व्हाट्सएप पर क्रिएट इन-चैट पोल, 32-पर्सन वीडियो कॉलिंग और अधिकतम 1024 यूजर वाले ग्रुप बनाने वाला अपडेट दे रहा है.
व्हाट्सएप लॉन्चिंग के बाद से ऐसा करने का सोचा जा रहा था
फीचर को लॉन्च करते हुए सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा, “आज हम एक नई सुविधा व्हाट्सएप में जोड़ रहे हैं जिसे कम्युनिटी कहा जाएगा. 2009 में व्हाट्सएप के लॉन्च होने के बाद से, हम इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि जब हम किसी व्यक्ति या दोस्तों या परिवार के ग्रुप से बात करना चाहते हैं तो हम लोगों को व्यक्तिगत बातचीत में अगली सबसे अच्छी चीज कैसे दे सकते हैं. हम अक्सर ऐसे लोगों से भी सुनते हैं जो एक कम्युनिटी के भीतर संवाद करने और समन्वय करने के लिए व्हाट्सएप का उपयोग कर रहे हैं. वे इस फीचर से ऐसा कर सकेंगे.”
व्हाट्सएप कम्युनिटी के बारे में
व्हाट्सएप पर कम्युनिटी लोगों को अलग-अलग समूहों को एक अम्ब्रेला के नीचे लाने में मदद करेगा. इससे लोगों को पूरी कम्युनिटी को अपडेट भेजने में मदद मिलेगी. यह लोगों को उनके लिए जरूरी मामलों पर ग्रुप डिस्कशन को आयोजित करने में भी मदद करेगा. नई सुविधा एडमिन के लिए एक सेट के साथ आएगी, जैसे अनाउंसमेंट मैसेज, जो सभी को भेजे जाते हैं और यह नियंत्रित करते हैं कि किन ग्रुप को इनमें शामिल किया जा सकता है.
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का इस्तेमाल?
कम्युनिटी फीचर का उपयोग करने के लिए, यूजर को एंड्रॉइड पर चैट के टॉप पर और आईओएस पर सबसे नीचे नए कम्युनिटी टैब पर टैप करना होगा. स्टेप्स को फॉलो करते हुए यूजर कम्युनिटी को शुरू से शुरू कर सकते हैं या मौजूदा ग्रुप को जोड़ सकते हैं. एक बार जब आप व्हाट्सएप पर एक कम्युनिटी में शामिल हो जाते हैं, तो आप अपनी जरूरत की जानकारी प्राप्त करने के लिए आसानी से उपलब्ध ग्रुप के बीच स्विच कर सकते हैं. एडमिन कम्युनिटी में सभी को महत्वपूर्ण अपडेट भेज सकते हैं. बता दें, व्हाट्सएप कम्यूनटी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है.
1024 लोगों के साथ ग्रुप चैट, एक बार में 32 वीडियो कॉल
इतना ही नहीं, WhatsApp आपको एक ग्रुप में 1024 लोगों को जोड़ने की अनुमति देगा. वर्तमान में, आप एक ग्रुप में 200 से अधिक लोगों को नहीं जोड़ सकते हैं. इसके अलावा, आप ग्रुप वीडियो कॉल में 32 लोगों को भी जोड़ सकेंगे. इसके अलावा, व्हाट्सएप ने बड़ी फाइल शेयरिंग, इमोजी रिएक्शन और एडमिन डिलीट फीचर भी शुरू किया है जो कम्युनिटीज में बेहद मददगार होगा.