scorecardresearch

5G Services in India: Android और IPhone में कैसे चेक करें 5G सपोर्ट...किन मोबाइल फोन्स में अभी उपलब्ध है ये सुविधा, जानिए

भारत में 5जी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. हालांकि अभी इन्हें सिर्फ 8 चुनिंदा शहरों में शुरू किया गया है. आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर ये बदलाव करके उसे 5जी सपोर्टिव बना सकते हैं.

5जी वाले फोन 5जी वाले फोन
हाइलाइट्स
  • अभी 8 शहरों में है सुविधा

  • दो साल में पूरे देश होगा 5जी

5जी इंटरनेट सेवाएं आखिरकार भारत में आ गई हैं. 5जी सेवाओं के औपचारिक लॉन्च के साथ, भारत में मोबाइल यूजर्स ये जानने के इच्छुक हैं कि उनका फोन 5जी सपोर्ट करता भी है या नहीं. एयरटेल दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में चरणबद्ध तरीके से अपना 5जी नेटवर्क शुरू कर रही है. टेलीकॉम ऑपरेटर ने यह जानने के लिए एक गाइड विकसित किया है कि कौन से हैंडसेट पहले से ही अपने मूल डिवाइस निर्माताओं द्वारा 5G सपोर्ट करते हैं.
 
किन मोबाइल में मिलेगी सुविधा?
इसमें दावा किया गया कि Airtel5G प्लस सभी 5जी हैंडसेट पर काम करता है. एयरटेल के गाइड में 116 हैंडसेट की सूची है  जिनमें Realme, Xiaomi, Oppo, Vivo, iQOO, Apple, OnePlus और Samsung शामिल हैं.

एयरटेल यूजर्स ऐसे करें चेक
एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करें और खोलें.
'एयरटेल 5जी प्लस' बैनर पर टैप करें.
5G नेटवर्क उपलब्धता और डिवाइस कंपैटिबिलिटी की जांच करने के लिए ऐप की प्रतीक्षा करें.
यदि दोनों चेक पास हो जाते हैं, तो ऐप आपको डिवाइस के पसंदीदा नेटवर्क को 5G में बदलने के लिए कहता है.

Android फोन में एयरटेल 5जी प्लस कैसे एक्टिव करें

  • अपने फोन की सेटिंग में जाएं.
  • कनेक्शन या मोबाइल नेटवर्क चुनें.
  • एयरटेल सिम का चयन करें और फिर, 'पसंदीदा नेटवर्क' विकल्प पर टैप करें.
  • 5जी विकल्प पर क्लिक करें.
  • स्मार्टफोन स्टेटस बार पर 5G सिंबल दिखाएगा, जो बताएगा कि आपके फोन पर 5G एक्टिवेट हो गया है.

Iphone पर कैसे एक्टिवेट करें 5G?

  • सेटिंग्स में जाओ.
  • सेटिंग्स के अंदर, 'सेलुलर' मेनू पर टैप करें.
  • सेलुलर डेटा विकल्प चुनें.
  • 5G को सक्रिय करने के लिए, Voice and Data विकल्प पर टैप करें और 5G Auto या 5G On विकल्प चुनें.
  • उपलब्ध होने पर आपका iPhone 5G नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा और आपको स्टेटस बार पर 5G सिंबल दिखाई देगा, जो दर्शाता है कि 5G इनेबल है.

दो साल में पूरे भारत में आएगा 5जी
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा कि केंद्र सरकार दो साल के भीतर देश भर में 5G सेवाओं को कवर करने का इरादा रखती है.सरकार ने अगस्त के मध्य में, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर को स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र जारी करते हुए उन्हें 5G सेवाओं के रोलआउट के लिए तैयार करने के लिए कहा. 

इस महीने की शुरुआत में, भारती एयरटेल ने कहा कि उसने आठ शहरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में "एयरटेल 5 जी प्लस" सेवाएं शुरू की हैं और 2023 में पूरे शहरी भारत को कवर करेगी.

रिलायंस जियो ने यह भी घोषणा की है कि वह इस साल दिवाली तक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे कई प्रमुख शहरों में हाई-स्पीड 5G दूरसंचार सेवाएं शुरू करेगी. इसके बाद, यह 2023 के दिसंबर तक देश भर के हर शहर, तहसील और तालुका में अपने 5G नेटवर्क का विस्तार करने का इरादा रखता है, जो अब से लगभग 18 महीने बाद है. 5G पांचवीं पीढ़ी का मोबाइल नेटवर्क है जो बड़े डेटा सेट को तेजी से प्रसारित करने में सक्षम है.

हैंडसेट जिनमें होगी 5जी की सुविधा
iPhone,iPhone 14,iPhone 13,iPhone 12,iPhone SE (third generation),Samsung,Samsung Galaxy A53 5G,Samsung A33 5G,Samsung Galaxy S21 FE,Samsung Galaxy S22 Ultra,Samsung Galaxy M33,Samsung Flip4,OnePlus,OnePlus Nord, OnePlus 9,OnePlus 9pro,OnePlus Nord CE,OnePlus Nord CE 2,OnePlus 10 PRO 5G, OnePlus Nord CE Lite 2,OnePlus 10R,OnePlus Nord 2T, Realme, Oppo, Vivo आदि.
 

ये भी पढ़ें: