अगर आप कैमरा बेस स्मार्टफोन लेने का विचार बना रहे हैं तो Motorola दुनिया का दुनिया का पहला 200MP कैमरे वाला स्मार्टफोन ला रहा है. Motorola के इस स्मार्टफोन के कैमरे का अपर्चर भी काफी बेहतरीन है. जिसके कैमरे से काफी बेहतरीन है. मोटोरोला के इस स्मार्टफोन का नाम Moto Edge 30 Ultra है. Motorola के इस स्मार्टफोन में ना केवल कैमरा ही बेहतरीन होने वाला है बल्कि इसके बाकी फीचर्स भी शानदार है. Motorola Edge 30 Ultra सितंबर महीने के 13 तारीख को लॉन्च होने जा रहा है.
Camera: Moto Edge 30 Ultra दुनिया का पहला सबसे ज्यागा मेगापिक्सल के साथ आने वाला स्मार्टफोन होने वाला है. यह फोन में 200MP कैमरा का साथ आने वाला है. जो सैमसंग के ISOCELL HP1 और f1.95 के अपर्चर को सपोर्ट करेगा. इस सेंसर से 2.56 माइक्रोमीटर पिक्सेल पिच के साथ 12.5MP की फाइनल इमेज बनती है. वहीं इसमें 50MP और 12MP ke का कैमरा भी दिया हुआ है. जो Sony IMX663 टेलीफोटो सेंसर के साथ आते है. Motorola Edge 30 Ultra में सेल्फी कैमरा 60MP दिया गया है. जिसकी मदद से आप बेहतरीन सेल्फी ले सकेंगे.
Feature: Moto Edge 30 Ultra 6.67-इंच का full-HD+ डिस्प्ले का साथ आ रहा है. जो 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें HDR10+ के साथ-साथ DCI-P3 कलर गेमट और 1250 निट्स के साथ आ रहा है. जो इस साल लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा ब्राइटेस्ट फोन होने वाला है. Moto Edge 30 Ultra Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC पर रन करेगा. जिसकी मदद से आपको गेम बेहतरीन तरीके से इंजाय कर सकेंगे.
Price: Moto Edge 30 Ultra 4,610mAh की बैटरी के साथ आ रहा है. जो 50W वायरलेस चार्जिंग या 125W TurboPower वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है. मोटोरोला कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग के चलते केवल 7 मिनट में ही फूल चार्ज हो जाएगा. यह स्मार्टफोन 12GB + 256GB वैरिएंट के साथ आ रहा है. जिसकी कीमत करीब 72 हजार हो सकती है. Moto Edge 30 Ultra 13 सितंबर को भारत में लॉन्च होने जा रहा है. लॉन्च होने के बाद इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.