scorecardresearch

Motorola Razr 40 Series: सबसे पहला फ्लिप फोन Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra आज होंगे लॉन्च, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

मोटोरोला अपने दो नए फोल्डेबल फोन Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसकी कीमत का खुलासा कंपनी में अमेजन इंडिया पर कर दिया है. आइये जानते हैं दोनों मोटोरोला के दोनों फोन में क्या खास होने वाला है.

Motorola Razr 40 Series Motorola Razr 40 Series

Motorola भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. इसमें Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra शामिल है. इन दोनों हैंडसेट को कंपनी आज, 3 जुलाई को लॉन्च किया कर रही है. हालांकि कंपनी इन दोनों हैंडसेट की प्राइस को अमेजन पर पहले ही जारी कर दिया है. आइये जानते हैं दोनों मोटोरोला के दोनों फोन की खासियत. 

इतनी होगी कीमत
कंपनी Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra को चीन में पिछले महीने लॉन्च कर चुकी हैं. जिसे अब भारत में लॉन्च करने जा रही है. वहीं अमेजन पर आए टीजर के मुताबिक Motorola Edge 40 की कीमत 59,999 से शुरू होगी. लेकिन इन दोनों को प्लैटफॉर्म पर लिस्ट नहीं किया गया है. 


इन फीचर्स से है लैस Motorola Razr 40 Ultra
Motorola Razr 40 Ultra स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 पर रन करता है. इसके डिस्प्ले की बात करें तो ये 6.9 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं इसे फोल्ड करने पर आपको बाहर की तरफ 3.6-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. कैमरे की बात करें तो इसमें 12MP+13MP का मेन कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी लेने के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है. फोन में 3800mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. 

Motorola Razr 40 में मिलेगा ये फीचर
इसमें Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. जो Android 13 पर रन करता है. इसमें  6.9-इंच FHD+ AMOLED इनर डिस्प्ले दिया गया है. जो  144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं इसका बाहर का डिस्प्ले 1.5 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले दिया गया है. Motorola Razr 40 में 64MP+13MP का कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी लेने के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.