
आखिरकार नेटफ्लिक्स अपना एड सब्सक्रिप्शन वाला बेसिक प्लान लॉन्च करने वाला है. 3 नवंबर को नेटफ्लिक्स इसे लॉन्च करेगा. यह कंपनी का कम कीमत वाला एड-सपोर्टेड प्लान होगा जो 720p या HD वीडियो क्वालिटी के सपोर्ट के साथ आएगा. इसकी कीमत यूजर्स को हर महीने 6.99 डॉलर (करीब 578 रुपये) पड़ेगी. हालांकि, भारत में कीमत क्या होगी इसके बारे में अभी पुष्टि नहीं हुई है.
नेटफ्लिक्स ने पुष्टि की है कि एड सब्सक्रिप्शन वाले प्लान के साथ नए बेसिक को जोड़ने से यूजर्स की मौजूदा प्लान प्रभावित नहीं होंगे. कंपनी के पास पहले से ही एक बेसिक पैक है, लेकिन इसमें एड नहीं आते हैं, लोग बिना किसी व्यवधान के सारे कंटेंट का मजा ले सकते हैं.
बेसिक और नए एड सब्सक्रिप्शन प्लान में क्या अंतर है?
दरअसल, नेटफ्लिक्स का कहना है कि ज्यादातर चीजें इसमें वही रहने वाली हैं, बस यूजर्स को प्रति घंटे केवल 4 से 5 मिनट के विज्ञापन (औसत) दिखाई देंगे. मंच ने यह भी कहा कि लोगों को किसी भी शो या फिल्म से पहले 15 या 30 सेकंड के विज्ञापन मिलेंगे. नेटफ्लिक्स के अनुसार, नई योजना में आप सबटाइटल डाउनलोड नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा सीमित संख्या में ही आप फिल्में / टीवी शो शुरू देख सकेंगे.
कब आएगा भारत में ये प्लान?
कंपनी ने पुष्टि की है कि शुरुआत में कुछ ही देशों को लेटेस्ट प्लान मिलेगा. इनमें ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, स्पेन, यूके और यूएस शामिल हैं. नया सब्सक्रिप्शन प्लान केवल 12 देशों में लॉन्च किया जाएगा, इस लिस्ट में भारत शामिल नहीं है. लेकिन, नेटफ्लिक्स के आधिकारिक ब्लॉग का कहना है कि समय के साथ इस योजना का और अधिक देशों में विस्तार किया जाएगा. इसलिए, संभावना है कि भविष्य में भारतीयों को एड सब्सक्रिप्शन प्लान मिल सकता है.
भारत में लागत क्या हो सकती है?
वैसे इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस प्लान को मौजूदा प्लान से कम में लॉन्च करेगी. नेटफ्लिक्स मोबाइल सब्सक्रिप्शन फिलहाल कंपनी की ओर से सबसे सस्ता है और इसकी कीमत 149 रुपये है. अगर नेटफ्लिक्स भारत में भी बेसिक विद एड प्लान पेश करने की योजना बना रहा है, तो इसकी कीमत इससे कम हो सकती है, इसे देखते हुए इसमें विज्ञापन होंगे.