scorecardresearch

फिर कम हुए नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर, माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर लाएगा सस्ता प्लान

नेटफ्लिक्स ने लगातार दूसरी तिमाही में 1 मिलियन सब्सक्राइबर खो दिए हैं. जिसके बाद नेटफ्लिक्स ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर सस्ते प्लान की योजना बनाई है. जिस पर विज्ञापन भी दिखेंगे.

नेटफ्लिक्स नेटफ्लिक्स
हाइलाइट्स
  • पासवर्ड शेयर करने के लिए चार्ज करेगा नेटफ्लिक्स

  • माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करेगा नेटफ्लिक्स

नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर कम होने की खबरें कई दिनों से मीडिया में हैं. अब नेटफ्लिक्स ने खुद ही ये बात स्वीकारी है कि अप्रैल से जून तक उसने अपने 970,000 ग्राहकों को खो दिया. जिसके बाद कंपनी के पास केवल 221 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. ओटीटी पर लगातार बढ़ते सब्सक्रिप्शन के बीच कंपनी ने लगातार दूसरी तिमाही में ग्राहकों को खोने की सूचना दी है. एफपी के हवाले से आई एक खबर के मुताबिक कंपनी का कहना है कि, "फिलहाल हमारे सामने रेवेन्यू और मेंबरशिप बढ़ाना एक चुनौती है."

सालों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले नेटफ्लिक्स ने 2021 के अंत की तुलना में पहली तिमाही में दुनिया भर से 200,000 ग्राहकों को खो दिया, जिसने इसके शेयर को गिरा दिया. इसके बाद कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन लाने का भी ऐलान कर दिया है, जिसे कंपनी के रेवेन्यू को संभाला जा सके. विश्लेषकों का कहना है कि, "नेटफ्लिक्स के ग्राहकों के नुकसान की उम्मीद थी, लेकिन यह एक ऐसी कंपनी के लिए एक दुखद बात जो पूरी तरह से उपभोक्ताओं से सदस्यता राजस्व पर निर्भर है." 

पासवर्ड शेयर करने के लिए चार्ज करेगा नेटफ्लिक्स
इससे पहले, नेटफ्लिक्स ने यह स्पष्ट किया था कि कंपनी लॉगिन और पासवर्ड साझा करने पर सख्त हो जाएगी. जिसके बाद एक आईडी से कई लोगों को पासवर्ड नहीं दिया जा सकेगा. 

प्रोडक्ट इनोवेशन के निदेशक चेंगयी लोंग ने सोमवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "यह बहुत अच्छा है कि हमारे सदस्य नेटफ्लिक्स फिल्मों और टीवी शो को इतना पसंद करते हैं कि वे उन्हें अधिक व्यापक रूप से साझा करना चाहते हैं. लेकिन आज के परिवारों के बीच व्यापक अकाउंट शेयर हमारी सेवा में निवेश करने और बेहतर बनाने की हमारी क्षमता को कमजोर करता है."
.
लॉन्ग ने कहा कि मार्च में नेटफ्लिक्स ने चिली, कोस्टा रिका और पेरू में "ऐड ए होम" फीचर का परीक्षण शुरू किया, जिसे अर्जेंटीना, डोमिनिकन रिपब्लिक, होंडुरास, अल सल्वाडोर और ग्वाटेमाला में विस्तारित किया जाएगा.

माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करेगा नेटफ्लिक्स
नए ग्राहकों को आकर्षित करने के प्रयास में, नेटफ्लिक्स माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च करने के लिए काम करेगा जिसमें विज्ञापन शामिल हैं. निराशाजनक पहली तिमाही के बाद नेटफ्लिक्स ने सस्ते प्लान लाने के बारे में सोचा है, हालांकि इस प्लान में विज्ञापन भी शामिल होंगे. विज्ञापन समर्थित सदस्यता पहले से उपलब्ध तीन विकल्पों से अलग होगी, संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे सस्ता 10 डॉलर प्रति माह होगा. माइक्रोसॉफ्ट उन विज्ञापनदाताओं के लिए प्लेटफ़ॉर्म डिजाइन करने और प्रबंधित करने के लिए जिम्मेदार होगा जो नेटफ्लिक्स उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन देना चाहते हैं.