नेटफ्लिक्स के प्लान जल्द ही कम होने वाले है. वहीं नेटफ्लिक्स के आने वाले प्लान लेने पर आपको फिल्म या वेब सीरीज देखने के दौरान बीच-बीच में आपको विज्ञापन दिखाई देंगे. ऐसा नेटफ्लिक्स अपने राजस्व में हुई बड़ी गिरावट के बाद करने जा रहा है. ऐसा होने पर लोगों को सस्ते दर पर नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसका मतलब है कि यूजर्स को पहले की तुलना में अधिक किफायती दर पर नेटफ्लिक्स पर आनंद ले सकते हैं.
इसका खुलासा नेटफ्लिक्स ने एक ब्लॉग पोस्ट में किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने में हमने घोषणा की थी कि हम यूजर्स के लिए एक नई कम कीमत वाले विज्ञापन समर्थित सदस्यता योजना पेश करेंगे. जिसके संबंध में आज घोषणा कर रहे है कि इसके लिए हमने माइक्रोसॉफ्ट को अपनी वैश्विक विज्ञापन प्रौद्योगिकी और बिक्री भागीदार के रूप में चुना है.
माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से हुई पुष्टि
वहीं इसको लेकर माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से पुष्टि कर दी गई है. माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्य नडेला ने ट्वीट कर लिखा कि नेटफ्लिक्स ने माइक्रोसॉफ्ट को अपनी विज्ञापन तकनीक के और बिक्री के भागीदार के रम चुना है. जिससे हम काफी रोमांचित है.
कब गिरेगी नेटफ्लिक्स की कीमतें
नेटफ्लिक्स की तरफ से विज्ञापन आधारित सदस्यता प्लान कब लॉन्च किया जाएगा. इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. वहीं दूसरी तरफ माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से पुष्टि कर दी गई है कि वह नेटफ्लिक्स को सब्सक्रिप्शन की लागत में कटौती करने में मदद करेगा, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि कोई फिल्म या वेब सीरीज देखने के दौरान कितने विज्ञापन दिखाए जाएंगे. इस नए प्लान को शुरू करने को लेकर नेटफ्लिक्स की तरफ से कहा जा रहा है कि हम माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित है.