नए यूजर्स को आकर्षित करने के लिए नेटफ्लिक्स सस्ते प्लान्स लॉन्च करने की योजना बना रहा है. ये नए प्लान एड-सपोर्टेड होंगे. दरअसल, कंपनी ने नेटफ्लिक्स को पिछले कुछ समय में कई ग्राहक खोने पड़े हैं. इसलिए कंपनी ने सस्ते प्लान लॉन्च करने का मन बनाया है. इसे एक ओर जहां नए यूजर्स प्लेटफॉर्म पर आ सकेंगे, तो वहीं नेटफ्लिक्स का नेटवर्क भी और बढ़ सकेगा.
इसके लिए नेटफ्लिक्स ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपनी सपोर्टेड योजना के लिए हाथ मिलाया है. एक ब्लॉगपोस्ट में, माइक्रोसॉफ्ट ने इसकी जानकारी दी है. हालांकि, अभी तक प्लान की कीमत कितनी होगी इसकी घोषणा नहीं की गई थी. लेकिन अब इसका खुलासा कर दिया गया है.
कितनी होगी प्लान की कीमत
आपको बताते चलें कि ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स अपने नए एड-सपोर्टेड प्लान के लिए 7 डॉलर यानी लगभग 559 रुपये और 9 डॉलर यानी लगभग 719 रुपये के बीच चार्ज करने पर विचार कर रहा है. वर्तमान में, नेटफ्लिक्स अपने बेस प्लान के लिए 9.99 डॉलर चार्ज करता है जो केवल एक डिवाइस को सपोर्ट करता है. भारत में नेटफ्लिक्स का मोबाइल प्लान 149 रुपये प्रति माह है, वहीं बेसिक प्लान के लिए 199 रुपये और स्टैंडर्ड प्लान के लिए 499 रुपये और प्रीमियम प्लान के लिए 649 रुपये देने होते हैं.
नेटफ्लिक्स ने वर्ज को दिए एक बयान में, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट को कीमत पर अटकलें लगाई हैं. नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता कुमिको हिदाका ने कहा कि कंपनी ने अभी कीमत को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है. अभी यही समझा जा रहा है कि इस प्लान को किस तरह लॉन्च किया जाए.
क्या है सस्ते प्लान को लॉन्च करने के पीछे का कारण?
नई सस्ती योजनाओं का उद्देश्य उन यूजर्स को नेटफ्लीक्स पर लाना है, जो अभी इसका पार्ट नहीं हैं. ऐसे में रिपोर्टों के अनुसार, एड-सपोर्टेड प्लान में हर घंटे चार मिनट के एड दिखाए जाएंगे.
एक और सस्ते प्लान के साथ कुछ परेशानी भी होगी. जैसे यूजर ऑफलाइन मूवी या सीरीज देखने के लिए कॉन्टेंट डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि सस्ते प्लान के यूजर 480p से अधिक रिजॉल्यूशन पर शो देख पाएंगे या नहीं.