scorecardresearch

Fake Passport Websites पर गलती से भी न करें लॉगइन, पासपोर्ट स्कैम से रहें सुरक्षित

आजकल बहुत सी फेक वेबसाइट्स लोगों को पासपोर्ट संबंधी सर्विसेज देने के नाम पर पैसे वसूल रही हैं. जबकि भारत में पासपोर्ट संबंधित सेवाओं के लिए सिर्फ एक ही अधिकारिक वेबसाइट है.

Indian Passport Indian Passport

डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया हैकिंग या व्हाट्सएप स्कैम आदि लोगों के लिए कोई नई बात नहीं है. आज अच्छे पढ़े-लिखे लोग भी इसका शिकार हो रहे हैं. यहां तक कि कई पासपोर्ट स्कैम भी सामने आए हैं. कुछ समय पहले ही विदेश मंत्रालय ने कुछ फेक वेबसाइट्स के बारे में लोगों को अलर्ट किया था जो पासपोर्ट सर्विसेज के लिए ज्यादा शुल्क लेते हैं. 

विदेश मंत्रालय की जारी की पब्लिक वॉर्निंग 
हाल की घटनाओं के चलते, विदेश मंत्रालय ने धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों और मोबाइल एप्लिकेशनों की बढ़ती संख्या के बारे में चेतावनी जारी की. ये प्लेटफॉर्म आवेदकों का शोषण कर रहे हैं. ये फर्जी प्लेटफॉर्म ऑनलाइन फॉर्म भरने या अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने जैसी पासपोर्ट संबंधी सेवाएं प्रदान करने की आड़ में ज्यादा शुल्क वसूल रहे हैं. मंत्रालय के अनुसार, ये धोखाधड़ी वाले प्लेटफ़ॉर्म संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी इकट्ठा करते हैं और उन सर्विसेज के लिए पैसे लेते हैं जो आधिकारिक चैनलों के माध्यम से आपको मुफ्त या मामूली शुल्क में मिल जाएंगी. 

ये हैं पासपोर्ट सर्विसेज के लिए कुछ नकली वेबसाइटों:

सम्बंधित ख़बरें

  • www.applypassport.org 
  • www.online-passportindia.com
  • www.passportindiaportal.in
  • www.passport-india.in 
  • www.passport-seva.in
  • www.indiapassport.org

हमेशा किसी भी वेबसाइट पर लॉगइन करने से पहले उसे वेरिफाई कर लें. अक्सर ये नकली साइटें .org या .in पर समाप्त होने वाले डोमेन नामों का इस्तेमाल करती हैं, जिससे लोगों को लगता है कि ये वैलिड वेबसाइट हैं. मंत्रालय ने नागरिकों को पासपोर्ट सेवाओं के लिए इन वेबसाइटों का उपयोग करने से बचने की सलाह दी है. 

आपको बता दें कि पासपोर्ट से संबंधित किसी भी तरह की सर्विसेज के लिए भारतीय सरकार की अधिकारिक वेबसाइट है- www.passportindia.gov.in या फिर आप ऑफिशियल मोबाइल एप्लिकेशन- mPassport Seva एंड्रॉइड या iOS एप्लिकेशन स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. 

पासपोर्ट घोटालों से बचने के टिप्स 

  • धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों के बढ़ने से नागरिकों को बहुत परेशानी हो रही है. विदेश मंत्रालय ने नागरिकों को घोटालों का शिकार होने से बचाने के लिए कुछ टिप्स सुझाए हैं. 
  • पासपोर्ट से संबंधित किसी भी एक्टिविटी या सर्विस के लिए हमेशा आधिकारिक पासपोर्ट सेवा वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करें.
  • पासपोर्ट सेवाएं देने का दावा करने वाली अनौपचारिक वेबसाइटों पर कभी भी पैसे की पेमेंट न करें.
  •  
  • .org या .in पर समाप्त होने वाले डोमेन नाम वाली वेबसाइटों से सावधान रहें, क्योंकि वे नकली हो सकती हैं. 
  • हमेशा डबल चेक करें कि आप आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर हैं. यूआरएल को ध्यान से जांचें. 
  • अगर आपको धोखाधड़ी वाली वेबसाइटें मिलती हैं तो अथॉरिटीज को इसकी सुचना दें. 

पासपोर्ट अपॉइंटमेंट को ऐसे करें ऑनलाइन रिशेड्यूल 

  • स्टेप 1: आधिकारिक पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर पहुंचें और अपने क्रेडेंशियल्स का यूज करके लॉग इन करें. 
  • स्टेप 2: 'सेव किए गए/सबमिट किए गए एप्लिकेशन देखें' सेक्शन पर जाएं और 'अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें' विकल्प चुनें. 
  • स्टेप 3: उपलब्ध दो विकल्पों में से चुनें: तिथि या समय बदलने के लिए 'रिशेड्यूल अपॉइंटेंट', या अगर जरूरी हो तो 'कैंसल अपॉइंटमेंट' करें. पुनर्निर्धारित करने के लिए आपको रद्द करने की आवश्यकता नहीं है। ध्यान रखें, आपको अपने पासपोर्ट आवेदन की तारीख से, हर साल सिर्फ तीन कैंसिलेशन या रिशेड्यूलिंग अटेम्प्ट की अनुमति है. जब आप कोई विकल्प चुनते हैं तो एक पॉप-अप आता है कि कितने अटेम्प्ट बचे हैं. 
  • स्टेप 4: अगर आप रिशेड्यूलिंग करने का विकल्प चुनते हैं, तो उपलब्ध विकल्पों में से एक नया टाइम स्लॉट चुनें और अपनी नई अपॉइंटमेंट की पुष्टि करने के लिए 'बुक अपॉइंटमेंट' पर क्लिक करें. 
  • स्टेप 5: अब आपको अपडेटेड अपॉइंटमेंट डिटेल्स वाला पेज दिखेगा. 'प्रिंट एप्लिकेशन रीसिप्ट' पर क्लिक करें और इसे अपॉइंटमेंट के समय पर पर साथ लाएं.