
इंस्टाग्राम (Instagram) पर अब आप दूसरों की स्टोरी से सीधे जुड़ सकेंगे. इंस्टग्राम ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया है, “एड योर्स” (Add Yours). इससे आप दूसरों की स्टोरी के रिप्लाई में अपनी स्टोरी लगा सकेंगे. इससे ज्यादा लोग आपकी स्टोरी से इंगेज (Engage) हो सकेंगे. इंस्टाग्राम ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कस्टम प्रॉम्प्ट (Custom Prompt) और पब्लिक रिस्पांस (public Response) के साथ अब आप स्टीकर शेयर कर सकते हैं और देख सकते हैं कि कौन अपनी स्टोरी में इसका जवाब देता है."
इस इंटरेक्टिव स्टिकर का उपयोग कंटेंट चेन बनाने के लिए किया जा सकता है जहां सभी यूजर्स अपनी स्टोरी जोड़ते जाते हैं. उदाहरण के लिए, एक यूजर ने "today’s outfit" स्टोरी पोस्ट की है, तो वह अपने फॉलोवर्स को स्टीकर के माध्यम से खुद की ऑउटफिट जोड़ने के लिए प्रेरित कर सकता है.
बता दें, वैश्विक लॉन्च के रूप में इंस्टाग्राम ने पिछले महीने इंडोनेशिया और जापान में इस फीचर को टेस्ट किया था.
कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया फीचर
इंस्ट्राग्राम के इस नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको स्टीकर टूल (Sticker tool) पर जाना होगा. जब आप कैप्चर करेंगे या कंटेंट अपलोड कर रहे हों तो आप टॉप नेविगेशन बार से स्टिकर टूल का पर जाएं, वहां से, आप एक पब्लिक थ्रेड (Public Thread) शुरू करने के लिए "एड योर्स" स्टिकर को चुनें.
वहीं, अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति की स्टोरी पर रिप्लाई करना चाहते हैं या आप उनके थ्रेड में हिस्सा लेना चाहते हैं तो ‘Add Yours’ स्टिकर पर क्लिक करके खुद की स्टोरी डालकर उसका जवाब दे सकते हैं.
दूसरों की भी देख सकेंगे स्टोरी
इंस्टाग्राम के अनुसार, इस नए फीचर का उद्देश्य यूजर को सपोर्ट करना है. इससे ज्यादा लोग आपकी स्टोरी से जुड़ सकेंगे और इंगेज हो सकेंगे. एक बार जब आप किसी की स्टोरी में स्टिकर पर क्लिक करते हैं, तो आप भी थ्रेड में भाग लेने वाले सभी लोगों को देख पाएंगे और उनकी स्टोरीज भी देख सकेंगे.
कुछ-कुछ टिकटोक जैसा है नया फीचर
आपको बता दें, यह नया स्टिकर कुछ हद तक टिकटोक के "Duet" फीचर के जैसा ही है, जो यूजर को एक ऑरिजिनल वीडियो का कंटेंट बनाने की सुविधा देता है. हालांकि, इंस्टाग्राम का ये फीचर थोड़ा-सा अलग है, क्योंकि यह आपको कंटेंट चैन में सभी के एडिशनल पोस्ट को एक ही स्थान पर देखने की अनुमति देता है, जबकि टिकटॉक अभी में उन सभी डुएट वीडियो को प्रदर्शित नहीं करता है जो एक ओरिजिनल टिकटॉक से एक ही जगह पर पोस्ट किए गए थे.
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही इंस्टाग्राम ने सभी यूजर्स के लिए स्टोरी में ‘लिंक स्टीकर अवेलेबल किया है. इस फीचर को पहले केवल बिजनेस और हाई प्रोफाइल यूजर ही यूज़ कर पाते थे. इंस्टाग्राम के मुताबिक, इन दो नए स्टिकर की वैश्विक उपलब्धता का उद्देश्य यूजर्स को सपोर्ट करने और उनकी रुचियों को साझा करने के तरीके देना है.