
महाराष्ट्र के ठाणे में एक अनोखा प्रयोग ट्रैफिक पुलिस की तरफ से किया जा रहा है. यहां शहर में घूमता ट्रैफिक सिग्नल लगाया जा रहा है और माना जा रहा है कि इस प्रयोग के बाद कल्याण में चौक चौराहे पर ट्रैफिक जाम से काफी हद तक राहत मिल जाएगी.
कैसा दिखता है ट्रैफिक सिग्नल
ट्रैफिक सिग्नल तो आपने बहुत देखे होंगे. लेकिन कल्याण में लगने वाला ट्रैफिक सिग्नल जरा अलग है. दरअसल महाराष्ट्र में प्रशासन की ओर से अनोखी पहल की गई है, जिसके तहत नागपुर के बाद अब ठाणे के कल्याण में चौक-चौराहों पर ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत मिलेंगे.
क्या खास है ट्रैफिक सिग्नल में
यह ट्रैफिक सिग्नल एक ऐसा सिग्नल है जो लोगों को घूम-घूम कर निर्देश देगा. खास बात ये है कि ये प्रयोग उस इलाके में किया जा रहा है जो सबसे व्यस्त इलाका माना जाता है. यहां यातायात नियंत्रण एक बड़ी समस्या थी. जिसके चलते यातायात पुलिस को काफी दबाव का सामना करना पड़ता था. क्योंकि एक ही समय में पांच जगहों से गाड़ियां आती हैं.
कब तक लगेगा सिग्नल
पायलट आधार पर सौर आधारित पोर्टेबल स्टैंड अलोन सिग्नल प्रणाली शुरू की गई है. जिससे न केवल राहगीरों को आसानी होगी. बल्कि यातायात पुलिस के जवानों का भी काम आसान होगा. हालांकि सिग्नल प्रणाली को अगले एक महीने तक चालू रखा जाएगा और परिणामों के अध्ययन के बाद स्थाई सिग्नल प्रणाली शुरू की जाएगी ताकि जनता का सफर आसान हो और पुलिस पर कम दबाव हो.