
न्यूयॉर्क टाइम्स ने कथित तौर पर एडिटोरियल कामों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल को मंजूरी दे दी है. अब न्यूयॉर्क टाइम्स के कर्मचारी AI टूल्स का इस्तेमाल कॉपी एडिट करने, जानकारी को इक्ट्ठा करके इसकी सम्मरी बनाने, कोडिंग और लिखने के लिए कर सकते हैं. सेमाफ़ोर की रिपोर्ट के अनुसार, पब्लिकेशन ने एक इंटरनल ईमेल में घोषणा की कि एडिटोरियल कर्मचारियों को AI ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही, आर्टिकल्स, ब्रीफ़िंग और दूसरे कामों के लिए इको नामक एक नया इंटरनल AI टूल पेश किया है.
कर्मचारियों को कथित तौर पर इको और अन्य AI टूल के इस्तेमाल के बारे में दिशानिर्देश भेजे गए कि उन्हें कहां, कब और कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है. न्यूज़रूम कर्मचारी अपने काम को एडिट और अपडट करने, समरी बनाने, सोशल मीडिया के लिए प्रमोशनल कॉपी लिखने और SEO हेडलाइन बनाने के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
सीमित इस्तेमाल कर सकते हैं कर्मचारी
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने कर्मचारियों के साथ साझा एक ट्रनिंग वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्हें सिखाया जाएगा कि कैसे वे न्यूज क्विज, कोट कार्ड्स, और FAQs इससे लिखवा सकते हैं या फिर AI से सूझाव मांग सकते हैं कि इंटरव्यू के दौरान पत्रकारों को स्टार्ट-अप के CEO से क्या प्रश्न पूछने चाहिए. हालांकि, कर्मचारी AI टूल्स का इस्तेमाल सीमित कामों के लिए ही कर सकते हैं. कई ऐसे काम हैं जिनके लिए AI का इस्तेमाल करन पर प्रतिबंध हैं. कंपनी ने एडिटोरियल कर्मचारियों से कहा कि AI का उपयोग किसी आर्टिकल को ड्राफ्ट करने या महत्वपूर्ण रूप से बदलने, पेवॉल को दरकिनार करने, थर्ड पार्टी के कॉपीराइट कंटेंट को इनपुट करने या स्पष्ट लेबलिंग के बिना AI-जनरेटेड तस्वीरों या वीडियो को पब्लिश करने के लिए नहीं कर सकते हैं.
हालांकि, पब्लिश होने वाला आर्टिकल कितना एआई से एडिट होगा, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने पिछले साल जारी एक ज्ञापन में वादा किया था कि टाइम्स में खबरें हमेशा उनके स्पेशलिस्ट पत्रकारों द्वारा रिपोर्ट, लिखी और एडिट की जाएगी. और इसके कुछ महीने बाद मानवीय भागीदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की.
टाइम्स के जनरेटिव AI सिद्धांत
मई 2024 में अपनाए गए टाइम्स के जनरेटिव AI सिद्धांतों में लिखा है, "जनरेटिव A.I. कभी-कभी हमारी प्रक्रिया के कुछ हिस्सों में मदद कर सकता है, लेकिन काम हमेशा पत्रकार मैनेज करेंगे और काम के प्रति जवाबदेह होंगे." उन्होंन आगे लिखा, "हम हमेशा इस बात के लिए जिम्मेदार होते हैं कि हम क्या रिपोर्ट करते हैं, चाहे रिपोर्ट कैसे भी बनाई गई हो. न्यूज़रूम में जनरेटिव A.I. का कोई भी उपयोग हमारे पत्रकारों द्वारा जांची गई तथ्यात्मक जानकारी से शुरू होना चाहिए और, जैसा कि हम जो कुछ भी बनाते हैं, उसकी समीक्षा संपादकों द्वारा की जानी चाहिए."
इन AI टूल्स को मिली मंजूरी
इको के साथ-साथ, टाइम्स ने दूसरे AI टूल्स को भी मंजूरी दी है- जैसे प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के रूप में GitHub Copilot, प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए Google Vertex AI, NotebookLM, NYT का ChatExplorer, OpenAI का नॉन-ChatGPT API और Amazon के कुछ AI प्रोडक्ट्स.
आपको बता दें कि फिलहाल न्यूयॉर्क टाइम्स OpenAI और Microsoft के साथ कानूनी लड़ाई में उलझा हुआ है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ChatGPT को बिना अनुमति के टाइम्स के कंटेंट पर ट्रेनिंग दी गई है. कई दूसरे प्रकाशनों ने भी अपने न्यूज़रूम में अलग-अलग पैमाने पर AI को पेश किया है, जिसमें वर्तनी और व्याकरण के लिए टूल से लेकर पूरे लेख तैयार करना शामिल है.