scorecardresearch

Next-gen iPad Pro: USB type-C कनेक्टिवीटी के साथ लॉन्च हुआ iPad Pro, जानिए कीमत और फीचर

Apple की Next-gen iPad Pro लॉन्च हो गया है. इसे रिडिजाइन करके लॉन्च किया है. नए iPad Pro में होम बटन को हटा दिया गया है. इसके साथ ही इसे USB Type-C कनेक्टिविटी के साथ आ रहा है. साथ ही इसे Pro M2 चिप के साथ लॉन्च किया गया है.

Next gen iPad Pro Next gen iPad Pro
हाइलाइट्स
  • 26 अक्टूबर से सेल होगी शुरू

  • iPad Pro M2 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ

Apple ने नेक्स्ट लेवल का iPad Pro लॉन्च कर दिया है. iPad pro नेक्स्ट लेवल एप्पल पेंसिल के साथ लॉन्च किया गया है. इसके साथ ही इसमें सुपरफास्ट वायरलेस कनेक्टिविटी, एडवांस डिस्प्ले, प्रो कैमरा, फेस आईडी, थंडर बोल्ट, फोर स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ भी आया है. इसके साथ ही इसमें Pro M2 चिप के साथ लॉन्च किया गया है. नया iPad Pro 1640x2360 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है. 

Next-gen iPad Pro के फीचर्स
नया iPad Pro iPadOS 16 के साथ लॉन्च किया गया है. इस iPad में आपको स्टेज मैनेजर, फुल एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट, डेस्कटॉप-क्लास ऐप और रेफरेंस मोड मिलेगा. M2 चिपसेट के साथ आने वाला iPad Pro बेहतरीन वीडियो कैप्चर, सुपर फास्ट वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आ रहा है. iPad Pro 12.9 इंच डिस्प्ले के साथ आता है. कनेक्टिविटी के मामले में नया iPad Pro वाई-फाई के साथ आता है. बता दें कि iPad Pro को फिर से डिजाइन करके M2 चिपसेट के साथ आता है. इसका रियर कैमरा 12-मेगापिक्सल के साथ आता है. जिससे 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. इसमें होम बटन को हटा दिया गया है. इसके साथ ही इसमें USB टाइप-C कनेक्टिविटी दी गई है. 

Next-gen iPad Pro की कीमत
iPad pro लॉन्च होते ही 18 अक्टूबर से इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है. आप apple.com पर जाकर बुक कर सकते है. वहीं नया iPad pro 26 अक्टूबर से भारत समेत कई देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा. नए iPad Pro का 11-इंच वेरिएंट की कीमत 81,900 से शुरू हो रही है. जबकि 12.9-इंच की iPad pro की कीमत 1,12,900 रुपये से शुरू हो रही है. iPad Pro को 128GB, 256GB, 512GB, 1TB और 2TB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. नया iPad Pro सिल्वर और स्पेस ग्रे के साथ आ रहा है.