अगर आप आप एक ऐसा हेडफोन खरीदना चाहते हैं जिसकी कीमत तो कम हो ही साथ ही वह बेहतरीन फीचर्स से लैस हो तो भारतीय बाज़ार में नॉइज (Noise) ने अपना तीसरा हेडफोन लॉन्च कर दिया है. नॉइज टू वायरलेस हेडफोन अपने लेटेस्ट फीचर और कम कीमत की वजह से ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है. इस हेडफोन की एक और बड़ी खासियत इसको पॉपुलर बना रही है और वो है इसका बैटरी बैकअप. चलिए आपको बताते हैं इसके कमाल के फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में.
50 घंटे की बैटरी बैकअप
नॉइज टू वायरलेस हेडफोन के अगर डिजाइन की बात करें तो यह ओवर-द-ईयर डिजाइन के साथ आता है. इसे काफी लाइट वेट रखा गया है ताकि यूजर को किसी तरह की परेशानी न हो. इसके हेडबैंड को अलग अलग यूजर के सिर के साइज के हिसाब से कम ज्यादा किया जा सकता है. यह हेडफोन IPX5- सर्टिफाइड वॉटर-रेजिस्टेंट के साथ आता है.
SD कार्ड स्लॉट और FM रेडियो से है लैस
इस हेडफोन में SD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है यूजर चाहे तो बिना मोबाइल के ही SD कार्ड के जरिए गाने सुन सकता है. हेडफोन में SD कार्ड स्लॉट के अलावा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक AUX पोर्ट मिलता है. यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए इसे चार्ज किया जा सकता है. इतना ही नहीं इस डिवाइस को FM रेडियो से भी लैस किया गया है. ऑडियो की बात की जाए तो तो इस हेडफोन में 40mm स्पीकर ड्राइवर मिलते हैं. और इसे कंट्रोल करने के लिए बांये ईयर कप पर तीन बटन दिए गए हैं.
नॉइज टू वायरलेस हेडफोन की कीमत
नॉइज टू वायरलेस हेडफोन को भारत में 1499 रुपये में लॉन्च किया गया है. अगर कलर की बात की जाए तो तीन कलर ऑप्शन सीरीन ब्लू, काम व्हाइट औ बोल्ड ब्लैक में ग्राहक इसे खरीद सकते हैं. कहां से खरीद पाएंगे तो इसके जवाब है Amazon, Flipkart और नॉइज की वेबसाइट से इसे खरीदा जा सकता है.