scorecardresearch

Nokia New Phone: 20 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा Nokia X30 5G, जानिए इसके फीचर्स

नोकिया एक्स 30 5 जी बीते साल सितंबर में बर्लिन में IFA 2022 इवेंट के दौरान पेश किया गया था. Snapdragon 695 5G SoC पर काम करने वाले ये फोन 8GB RAM के साथ आता है.

Nokia X30 5G Nokia X30 5G
हाइलाइट्स
  • बर्लिन में पहले लॉन्च हो चुका है फोन

  • भारत में 20 फरवरी से होगी बिक्री

भारत में Nokia X 30 5G फोन की सेल 20 फरवरी से शुरू होने जा रही है. मंगलवार को एक ट्वीट के जरिए कंपनी ने इस नए 5G स्मार्टफोन के आने की जानकारी दी है. बता दें कि नोकिया एक्स 30 5 जी बीते साल सितंबर में बर्लिन में IFA 2022 इवेंट के दौरान पेश किया गया था. Snapdragon 695 5G SoC पर काम करने वाले ये फोन 8GB RAM के साथ आता है. नोकिया के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. चार्जिंग सपोर्ट की बात करें तो इसमें 4,200mAh की बैटरी दी गई है. तो चलिए आपको इस फोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं.

स्मार्टफोन ब्रांड ने एक ट्वीट के जरिए भारत में Nokia X 30 5G की एंट्री का ऐलान किया है. अब भारत में 20 फरवरी से ये बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस फोन में 3 साल के एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे. HMD Global ने बीते साल सितंबर में IFA 2022 इवेंट के दौरान Nokia X 30 5G को पेश किया था. बता दें कि यूरोप में स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत EUR 529 यानी कि लगभग 42,000 रुपये है. कलर वेरिएंट की बात करें तो इसमें दो कलर ऑप्शन मौजूद हैं- Cloudy Blue और Ice White. स्टोरेज की बात करें तो ये फोन 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है.

Nokia X30 5G की कीमत (Nokia X 30 5G price in India)
Nokia X30 5G को भारत में 48,999 रुपये कीमत में पेश किया गया है. इस कीमत में आपको 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिल रही है. फोन को दो  कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। यह कलर ऑप्शन क्लाउडी ब्लू और आइस वाइट शेड्स हैं. इस फोन को नोकिया इंडिया वेबसाइट और अमेजन से प्री-बुक किया जा सकता है. फोन की सेल 20 फरवरी से शुरू होगी. इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर पर नोकिया वेबसाइट से ऑर्डर करने पर 1 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही फोन के साथ नोकिया कंफर्ट ईयरबड्स और 33 वॉट चार्जर फ्री दिया जा रहा है. फोन को 4,084 रुपये प्रति महीने की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है.

Nokia X30 5G की स्पेसिफिकेशंस (Nokia X30 5G Specifications)
Nokia X30 5G की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Nokia X30 5G में 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है. इस डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो ये फोन Snapdragon 695 5G SoC पर काम करता है. ये फोन Android 12 पर काम करता है. कैमरा की बात करें तो Nokia X30 5G में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

साथ ही इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए  5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. सेफ्टी के लिए इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. यह फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पानी में सुरक्षित रहता है.