भारत में Digital Payments का चलन काफी चल गया है. लोग कैश से ज्यादा पेमेंट्स को डिजिटली करते हैं. इसके लिए वह पेटीएम (PayTM), गूगूल पे (Google Pay) और फोन पे (PhonePe) जैसी एपलीकेशंस का इस्तेमाल करते हैं. इसी सब के बीच एक काफी रोचक खबर है. दरअसल खबर है कि पेटीएम के जरिए अब आप चुनिंदा देशों में पेमेंट्स कर सकेंगे.
लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने हाल ही में घोषणा की है कि उनके यूजर्स अब भारत के बाहर चुनिंदा स्थानों पर यूपीआई पेमेंट्स कर सकते हैं.
पेटीएम का कहना है कि अब यूजर्स संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस, भूटान और नेपाल में पेटीएम से पेमेंट्स कर सकेंगे. ऐप का उपयोग करके खरीदारी, खानपान और अन्य पेमेंट की जा सकेंगी.
किस तरह कर सकेंगे पेमेंट्स?
पेटीएम का कहना है कि यह फीचर आमतौर पर डिसेबल रहता है. इसे इनेबल करने के लिए यूजर को वन टाइम एक्टीवेशन करना होगा. जिससे यह फीचर यूजर के बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा. साथ ही अगर कोई यूजर इस फीचर को इनेबल करना भूल जाता है तो ऐपलीकेशन खुद पॉप अप नोटीफिकेशन देगी इस फीचर को एक्टीवेट करने के लिए.
फीचर इनेबल करने के लिए ये स्टेप करें फॉलो
फीचर इनेबल करने के लिए सबसे पहले एपलीकेशन में इंटरनेशनल यूपीआई सर्च करें. इंटरनेशनल यूपीआई खोलने के बाद उसके सर्विस टैब पर क्लिक करें. अब पेटीएम आपसे आपको यूपीआई आईडी को कनेक्ट करने के लिए कहेगा. इसे कनेक्ट करें. अब आप आराम से देश के बाहर यूपीआई कर सकेंगे.
कितने दिन तक फीचर रहेगा इनेबल
कंपनी का कहना है कि यात्रा की अवधि के आधार पर, पेटीएम यूजर एक से 90 दिनों तक की अवधि चुन सकेंगे. जिसके बाद सेफ्टी को देखते हुए सेवा को बंद कर दिया जाएगा. फीचर से ऑटोमेटिकली डिसेबल होने से ठगी से भी बचा जा सकेगा.