scorecardresearch

अब Jio लॉन्च करेगा अपना Laptop, JioBook की कीमत भी होगी काफी सस्ती, जानें इसके फीचर्स

JioBook Laptop का हार्डवेयर अप्रूवल डॉक्यूमेंट शेयर किया गया है. जिसमें इस प्रोडक्ट का नाम "QL218_V2.2_JIO_11.6_20220113_v2" के साथ JioBook दिख रहा है. इसीलिए, यह संभव है कि JioBook इनमें से किसी एक डिवाइस का रीबैज वर्जन होगा.

Jio Laptop Jio Laptop
हाइलाइट्स
  • इसमें स्नैपड्रैगन 665 SoC प्रोसेसर हो सकता है

  • भारत में कीमत होगी सस्ती

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स में भी अपने कदम रख रही है. अभी कंपनी 5G स्मार्टफोन पर काम कर रही है. इसी बीच एक और खबर आई है कि ये अपना खुद का लैपटॉप, JioBook Laptop लॉन्च करने जा रही है. किसी भी दूसरे जियो प्रोडक्ट की ही तरह इसकी भी खासियत इसकी कम कीमत होगी. चलिए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में…  

एमडोर डिजिटल टेक्नोलॉजी ने इसे बनाया है 

91mobiles के मुताबिक, इसे Emdoor Digital Technology द्वारा विकसित किया गया है, जो एक शेनजेन की कंपनी है. यानी जियो ने लैपटॉप्स को बनाने के लिए एक थर्ड पार्टी वेन्डर से हाथ मिलाया है. एमडोर की ऐसे हार्डवेयर ही स्पेशियलिटी हैं.

आपको बता दें, रिपोर्ट में कहा गया है कि JioBook Laptop का हार्डवेयर अप्रूवल डॉक्यूमेंट शेयर किया गया है. जिसमें इस प्रोडक्ट का नाम "QL218_V2.2_JIO_11.6_20220113_v2" के साथ JioBook दिख रहा है. इसीलिए, यह संभव है कि JioBook इनमें से किसी एक डिवाइस का रीबैज वर्जन होगा.  

लैपटॉप में होगी 2gb RAM 

जियोबुक को इससे पहले गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था. ये लैपटॉप वेबसाइट पर मॉडल नंबर NB1112MM के साथ दिखाई दिया. लिस्टिंग के अनुसार, JioBook MediaTek MT8788 चिपसेट पर चलने वाला होगा. इसमें कहा गया है कि लैपटॉप में 2GB रैम होगी और यह Android 11 OS पर चलेगा. 
JioBook को सिंगल-कोर में 1,178 पॉइंट्स और मल्टी-कोर गीकबेंच टेस्ट में 4,246 पॉइंट्स दिए गए हैं.

कैसा होगा लुक?

लैपटॉप में डिस्प्ले के चारों ओर मोटे बेज़ेल्स के साथ एक कन्वेंशनल डिज़ाइन में दिखाई दिया. कीबोर्ड में एक डेडिकेटेड नंबर पैड नहीं होगा. दिलचस्प बात यह है कि इसमें एक पुराना विंडो बटन है. इसलिए, माना जा रहा है कि यह एक प्री-प्रोडक्शन यूनिट की तस्वीर है, और जब यह पूरा बन जाएगा तब यह अलग दिखाई देगा. 

स्नैपड्रैगन 665 SoC पर चलेगा 

पिछले लीक से पता चला था कि JioBook में 1366x768 रेजोल्यूशन डिस्प्ले हो सकता है. इसमें स्नैपड्रैगन 665 SoC प्रोसेसर हो सकता है.  साथ ही, 2GB LPDDR4X रैम और 32GB eMMC 5.1 स्टोरेज भी आ सकता है. 4GB LPDDR4x रैम और 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ एक और मॉडल हो सकता है.

लैपटॉप में क्या-क्या  कर सकेंगे  इंस्टॉल? 

JioBook में मिनी-एचडीएमआई कनेक्टर, डुअल-बैंड वाई-फाई, 4 जी और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी जैसे ऑप्शन आने की उम्मीद है. इसमें थ्री-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर और एक क्वालकॉम ऑडियो चिप हो सकता है. इस लैपटॉप में JioStore, JioMeet, JioPages, Microsoft Teams, Microsoft Edge और Office जैसे ऐप्स पहले से इंस्टॉल होने की संभावना है.

भारत में कितनी होगी इसकी कीमत?

जियो के दूसरे प्रोडक्ट्स देखते हुए इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि इसकी कीमत बेहद कम होने वाली है. हालांकि, ऑफिशियली JioBook की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन ब्रांड के सस्ते स्मार्टफोन्स के चलते इसकी भी कम कीमत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें