scorecardresearch

Mumbai Metro: अब मेट्रो में खत्म हुआ लाइन का झंझट, व्हाट्सएप से ऐसे बुक करें मुंबई मेट्रो का टिकट

Mumbai Metro Latest News: अब मुंबईकर बस व्हाट्सएप के माध्यम से अपने मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं. इसको लेकर मुंबई मेट्रो ने ट्वीट किया है.

मुंबई मेट्रो मुंबई मेट्रो
हाइलाइट्स
  • अब व्हाट्सएप से बुक करें मुंबई मेट्रो का टिकट

  • एक हाय भेज कर बुक कर सकते हैं टिकट

यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई मेट्रो ने एक नई सुविधा शुरू की है जिसके माध्यम से यात्री बिना काउंटर पर आए या कतार में प्रतीक्षा किए बिना टिकट खरीद सकते हैं. वे केवल व्हाट्सएप के माध्यम से अपना टिकट बुक कर सकते हैं. ट्विटर पर मुंबई मेट्रो ने नागरिकों को नई सुविधा के बारे में जागरूक करने के लिए एक वीडियो ट्यूटोरियल भी पोस्ट किया है.

मुंबई मेट्रो ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जो शहर हमेशा चलता रहता है, उसे अब किसी चीज़ के लिए रुकने की जरूरत नहीं है. टिकट भी नहीं. सुविधा के लिए "हाय" कहें". 

व्हाट्सएप के माध्यम से मेट्रो टिकट बुक करने के लिए स्टेप-बाई-स्टेप गाइड

  • व्हाट्सएप नंबर 967000-8889 पर 'हाय' भेजें.
  • टिकट खरीदने के लिए भेजे गए लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना गंतव्य चुनें.
  • क्यूआर कोड का उपयोग कर भुगतान करें.
  • अपनी सवारी का आनंद लें.

यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एमएमआरसी) ने अंधेरी वेस्ट से दो ट्रेनों की सेवा बढ़ाने का फैसला किया है. विशेष रूप से, अंधेरी पश्चिम से रात 9:43 बजे शुरू होने वाली 2ए लाइन पर मेट्रो ट्रेनें दहानुकरवादी मेट्रो स्टेशन के बजाय दहिसर पूर्व तक चलेंगी.