scorecardresearch

Nubia RedMagic 8S Pro: 8, 12 या 18 नहीं… मार्केट में आ गया है 24 GB RAM वाला स्मार्टफोन, जानें 5000mAh बैटरी वाले इस डिवाइस की कीमत और फीचर्स

Nubia RedMagic 8S Pro: नूबिया रेडमैजिक 8एस प्रो में 5000mAh की बैटरी है जो 165W वायर्ड चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है. 24GB रैम वैरिएंट में 1TB स्टोरेज भी मिलता है.

Nubia RedMagic 8S Pro Nubia RedMagic 8S Pro
हाइलाइट्स
  • आजकल कंपनियां दे रही हैं ज्यादा रैम 

  • 5000mAh की बैटरी है शामिल 

आपने 8 जीबी, 12 जीबी और यहां तक ​​कि 18 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन देखे ही होंगे, लेकिन अब इस स्टोरेज को और बढ़ाया जा रहा है. मार्केट में 24 जीबी वाला स्मार्टफोन आ गया है. नूबिया नाम की एक कंपनी ने 24 जीबी रैम के साथ अपना फोन बाजार में लॉन्च किया है. जल्द ही Realme, OnePlus और दूसरे ब्रांड भी ऐसा कर सकते हैं. नूबिया रेडमैजिक 8एस प्रो (RedMagic 8S Pro) सीरीज 24 जीबी रैम पाने वाली पहली सीरीज है. 

क्या है फीचर्स?

नूबिया रेडमैजिक 8एस प्रो में वर्चुअल रैम की सुविधा शामिल नहीं है. हालांकि, अगर आप RedMagic 8S Pro+ वेरिएंट लेते हैं तो आपके पास रैम का ऑप्शन रहेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन एक नए स्नैपड्रैगन 8+ जेन 2 चिपसेट से चलता है. ये गेमिंग पसंद करने वाले लोगों के लिए भी बेस्ट है. नूबिया डिवाइस  का कूलिंग सिस्टम भी काफी अच्छा बताया जा रहा है, और यही कारण है कि ये गेमर्स के लिए एक आइडियल फोन है. फोन में 6.8 इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस है.

5000mAh की बैटरी है शामिल 

नूबिया रेडमैजिक 8एस प्रो में 5000mAh की बैटरी है जो 165W वायर्ड चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है. 24GB रैम वैरिएंट में 1TB स्टोरेज भी मिलता है. वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह $1000 (लगभग 81,000 रुपये) की कीमत में मिल रहा है. सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा और Apple iPhone 14 Pro Max जैसे दूसरे फोन की तुलना में ये काफी सस्ता है.

आजकल कंपनियां दे रही हैं ज्यादा रैम 

आजकल कंपनियां फोन में ज्यादा रैम दे रही हैं.  इससे पता चलता है कि इंडस्ट्री अपनी तकनीक के साथ इनोवेशन कर रही है. लेकिन सवाल यह है कि बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए आपके फोन को वास्तव में कितनी रैम की जरूरत है? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि एंड्रॉइड यूजर्स के लिए, 8GB काफी है लेकिन 12GB RAM भी एक बुरा ऑप्शन नहीं है.