scorecardresearch

आज लॉन्च होने जा रहा है OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन, जानिए इसके स्पेसिफिकेशन एंड फीचर्स

बहुत से लोगों को हर हफ्ते नए-नए फोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स के बारे में जानकारी लेना पसंद होता है. तो आज ऐसे ही गैजेट्स के दीवानों को हम बता रहे हैं मार्किट में लॉन्च होने जा रहे नए फोन OnePlus 10 Pro के बारे में. 

OnePlus 10 Pro (Credits: Weibo) OnePlus 10 Pro (Credits: Weibo)
हाइलाइट्स
  • आज होगा OnePlus 10 Pro लॉन्च

  • मिलेगा खास कैमरा और डिस्प्ले फीचर

बहुत से लोगों को हर हफ्ते नए-नए फोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स के बारे में जानकारी लेना पसंद होता है. तो आज ऐसे ही गैजेट्स के दीवानों को हम बता रहे हैं मार्किट में लॉन्च होने जा रहे नए फोन OnePlus 10 Pro के बारे में. 

जी हां चीन में आज OnePlus 10 Pro लॉन्च होने जा रहा है. इस फोन को लेकर लोगों के मन में बहुत जिज्ञासा है क्योंकि पिछले कुछ समय से कंपनी फोन के बारे में कुछ-कुछ जानकारी साझा करती आ रही है. तो आज हम आपको बता रहे हैं OnePlus 10 Pro के फीचर्स, और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स.

क्या है इस फोन में खास: 

OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन के फ्रंट डिस्प्ले डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सार्वजनिक कर दी है. ऑफिसियल लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के कुछ टीज़र आ चुके हैं. जिनसे पता चला है कि फोन के किनारे घुमावदार हैं. 

इससे फोन की लुक बहुत ही शानदार है. इसका डिज़ाइन दिखने में OnePlus 9 Pro की तरह लग रहा है लेकिन इसमें काफी अच्छे फीचर्स हैं. OnePlus ने अपने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर जानकरी साझा की हैं. 

  • 120 हर्टज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगा यह फोन.  
  • 1Hz Always-on display फीचर भी होगा मौजूद. इस फीचर के साथ आने वाला यह पहला फोन है. 
  • यह Samsung के LTPO 2.0 डिस्प्ले के साथ आएगा. जिसमें 2K+ स्क्रीन रिजॉल्यूशन है.

इसके अलावा, कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह फोन Oppo के कस्टम ColorOS 12.1 आउट ऑफ़ द बॉक्स पर काम करेगा. 

क्या है स्पेसिफिकेशन (OnePlus 10 Pro Specifications):

  • OnePlus 10 Pro में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर होगा. 
  • फोन में LTPO 2.0 डिस्प्ले दिया जाएगा. 
  • इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB इंटरनल UFS 3.1 स्टोरेज हो सकता है. 
  • फोन में 5000mAh की बैटरी हो सकती है. 

और यह 80W Super VOOC फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. 

ये भी पढ़ें: