
वनप्लस (OnePlus) अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. इसका नाम है OnePlus 10R 5G. बता दें, भारत में ये 28 अप्रैल को Nord CE 2 Lite 5G के साथ लॉन्च होने वाला है. कंपनी की मानें, तो ये कई दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आने वाला है. इस फ़ोन को युवाओं को देखते हुए लॉन्च किया जा रहा है. उन लोगों को ये खूब पसंद आने वाला है जो कम कीमत में फ्लैगशिप फीचर्स की उम्मीद करते हैं.
इसकी सबसे बात इसक चार्जिंग सिस्टम होने वाला है. OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन 150W के फास्ट चार्जर (150W Fast Charger) के साथ आने वाला है. ये मोबाइल को 17 मिनट में फुल चार्ज कर देगा.
कुल 17 मिनट में हो जाएगा चार्ज
गौरतलब है कि वनप्लस 10आर 5जी आर सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है, वहीं मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला वन प्लस फोन है. OnePlus 10R को मीडियाटेक डाइमेंशन 8100-MAX सिस्टम-ऑन-चिप से चलने वाला है. MediaTek डाइमेंशन 8100-MAX में 8-कोर CPU और Mali-G610 MC6 GPU है.
हालांकि, इसका सबसे अमेजिंग पार्ट ही इसका चार्जिंग सिस्टम है. इस मोबाइल में 150W का सुपर वूक चार्जिंग सिस्टम है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेस वेरियंट में 80W का चार्जर दिया जा सकता है.
ऐसे में ऐसे लोग जो कम कीमत पर ज्यादा स्पेसिफिकेशन खोजते हैं उनके लिए ये स्मार्टफोन बेस्ट ऑप्शन होने वाला है.
वनप्लस 10आर का संभावित प्रोसेसर
वनप्लस के मुताबिक, इसकी बैटरी कैपेसिटी और चार्जिंग टेक्नोलॉजी को लेकर कन्फर्मेशन मिल चुकी है. ये स्मार्टफोन 4,500 mAh बैटरी के साथ आने वाला है, वहीं इसमें 150W की सुपरवूक फास्ट-चार्ज तकनीक भी मिलने वाली है. इसके अलावा, इस अपकमिंग फोन में गेमिंग के लिए अच्छे फीचर्स मिल सकते हैं. साथ ही इसका कैमरा सेटअप भी अच्छा होने वाला है.
कैसा होगा कैमरा सेटअप?
जो लोग अच्छा कैमरा खोज रहे हैं उन्हें बता दें कि दूसरे सभी वन प्लस स्मार्टफोन की तरह ही इस फोन का कैमरा भी धांसू हों वाला है. इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें दूसरे दो कैमरे में से एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, जबकि एक मैक्रो सेंसर है. वहीं जो लोग सेल्फी का शौक रखते हैं, उनके लिए कंपनी 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दे रही है.