OnePlus 11 5G की लॉन्चिंग की तारीखों का ऐलान स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस ने कर दिया है. वनप्लस के इस हैंडसेट को फरवरी 2023 के पहले वीक में नई दिल्ली में लॉन्च किया जाएगा. वनप्लस के इस लॉन्चिंग इवेंट में OnePlus 11 5G के साथ ही OnePlus Bud Pro 2 ईयरबड्स को वनप्लस क्लाउड 11 लॉन्चिंग इवेंट में पेश किया जाएगा.
इस तारीख को होगा लॉन्चिंग इवेंट
OnePlus Cloud 11 लॉन्चिंग इवेंट की घोषणा कंपनी की तरफ से कर दिया गया है. जिसके मुताबिक यह लॉन्चिंग इवेंट फरवरी के पहले वीक 7 तारीख को किया जाएगा. इस हैंडसेट को OnePlus Cloud 11 इवेंट में किया जाएगा. बता दें कि इस इवेंट को कंपनी अपने नए गैजेट्स को लोगों के सामने पेश करने के लिए आयोजित करती है.
OnePlus 11 5G के फीचर्स
वनप्लस का यह हैंडसेट 6.7 इंच OLED LTPO 3.0 पैनल, HD+ रेजोल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 zen 2+ चिपसेट दिया गया है. साथ ही ये स्मार्टफोन Android 13 पर रन करता है. जिसके चलते उसकी परफॉर्मेंस काफी हद तक बेहतर रहने वाली है.
कैमरा क्वालिटी
इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो यह एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है. जिसमें OIS के साथ 50MP का मेन कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 32MP टेलीफोटो सेंसर कैमरा के साथ आने वाला है. वहीं इस फोन में सेल्फी लेने के लिए 16MP के कैमरा दिया गया है.
100W के चार्जिंग स्पीड को करेगा सपोर्ट
OnePlus 11 5G 5000mAh की बैटरी के साथ आने वाला है. जो 100W के वायर्ड चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है. उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 11 को इन सभी फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
इतनी हो सकती है कीमत
OnePlus 11 5G की कीमत की बात करें तो इसके स्पेसिफिकेशन के मुताबिक इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 48,000 हजार रुपये और वहीं 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत करीब 54,000 हजार रुपये हो सकती है.