scorecardresearch

OnePlus लॉन्च करने जा रहा है अपने OnePlus 11 और OnePlus 11R स्मार्टफोन, जानिए क्या होंगे फीचर्स और कीमत

OnePlus अपने OnePlus 11 और OnePlus 11R मार्केट में लाने जा रहा है. ये पुराने वर्जन से एडवांस होने वाले हैं. OnePlus इन्हें अपने क्लाउड इवेंट में लॉन्च करने जा रहा है.

OnePlus Smartphone (Representational Image) OnePlus Smartphone (Representational Image)
हाइलाइट्स
  • होने जा रहे हैं दोनो फोन लॉन्च

  • क्लाउड इवेंट में किया जाएगा लॉन्च

OnePlus के 2 नए फोन मार्केट में लॉन्च होने जा रहे हैं. मंगलवार को अपने 11 क्लाउड इवेंट में OnePlus 11 और OnePlus 11R लॉन्च हो रहे हैं. ये दोनों ही स्मार्टफोन अपने पुराने मॉडल्स से ज्यादा एडवांस होने वाले हैं. कैमरा से लेकर इसके डिजाइन तक साथ ही टेलीफोटो लेंस जैसे मेजर बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. बता दें, फोन को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है. इसलिए भारत में भी इसके स्पेसिफिकेशन समान रहने की उम्मीद की जा रही है. बताते चलें कि OnePlus 11R, OnePlus 11 का एक किफायती वर्जन है. जो लोग वनप्लस खरीदने का मन बना रहे हैं उनके लिए ये बेस्ट मौका है. 

क्या हो सकती हैं वनप्लस 11 की स्पेसिफिकेशन? 

वनप्लस का नया फ्लैगशिप क्वालकॉम के अब तक के सबसे शक्तिशाली चिपसेट में से एक है. ये फोन  स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 के साथ आने जा रहा है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन होने की संभावना है, जो 2K रिजॉल्यूशन के साथ 6.7-इंच आकार की होगी. यह एक LTPO 3.0 स्क्रीन होने वाली है. जबकि वनप्लस 10 प्रो में एलटीपीओ 2.0 पैनल था. ये फोन उससे एडवांस होने वाला है.

स्टोरेज की बात करें, तो वनप्लस में 12GB तक ऑफर किया जा सकता है. हालांकि 16GB RAM वैरिएंट की भी संभावना है. स्टोरेज ऑप्शन 128GB से शुरू होकर 512GB तक जा सकता है. बताया जा रहा है कि वनप्लस नई UFS 4.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी कुछ वेरिएंट पर कर सकता है.

गौरतलब है कि चीन में ये लॉन्च किया जा चुका है. उसके मुताबिक कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP Sony IMX890 कैमरा सेंसर, 48MP SonyIMX581 अल्ट्रावाइड कैमरा और 32MP Sony IMX709 टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है. चाइना वेरिएंट में फ्रंट कैमरा 16MP का है. कैमरा हैसलब्लैड के साथ नेचुरल कलर कैलिब्रेशन के साथ भी आता है. OnePlus 11 में चीन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है.

भारत में वनप्लस 11 की कितनी हो सकती है कीमत

चीन में, वनप्लस 11 12 जीबी रैम और 256 जीबी ऑप्शन के लिए युआन 39999 (लगभग 50,000 रुपये) से शुरू होता है. इसकी तुलना में, वनप्लस 10 प्रो 8GB रैम वेरिएंट के लिए 66,999 रुपये में लॉन्च हुआ है, जबकि 12GB रैम की कीमत 71,999 रुपये थी. टी वेरिएंट 49,999 रुपये सस्ता था लेकिन यह बिना हासेलब्लैड ब्रांडिंग के आया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में वनप्लस 11 की कीमत 66,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है. 

OnePlus 11R की ये हो सकती हैं स्पेसिफिकेशन

वहीं अगर अब बात करें OnePlus 11R की तो ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ आ सकता है. इसमें 16GB रैम होने की संभावना है. टीजर इमेज के अनुसार OnePlus 11R कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा. वहीं लीक के अनुसार, रियर कैमरा सेटअप में 50MP का मेन सेंसर होगा, जबकि फ्रंट कैमरा 16MP का होगा. फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की भी उम्मीद की जा रही है.

भारत में OnePlus 11R की कितनी कीमत हो सकती है?

वनप्लस ने आम तौर पर आर सीरीज की कीमत मेन नंबर सीरीज से कम रखी है. पिछले साल OnePlus 10R को 8GB + 128GB सेट के लिए 38,999 रुपये, 12GB + 256GB सेट के लिए 42,999 रुपये और 150W फास्ट चार्जिंग वाले मॉडल के लिए 43,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसकी कीमत कितनी होने वाली है वो लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा.