टेक कंपनी OnePlus ने अपने अफोर्डेबल स्मार्टफोन Nord के नए OnePlus Nord CE 3 lite 5G मॉडल की घोषणा कर दी है. जो वनप्लस के अगले इवेंट में लॉन्च होगा. जिसकी तारीख का घोषणा कंपनी ने घोषणा कर दी है. जिसके मुताबिक यह 4 अप्रैल 2023 को आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट का नाम OnePlus Nord Launch Event है. जिसमें कंपनी OnePlus Nord CE 3 lite 5G के साथ ही OnePlus Nord Buds 2 को भी लॉन्च करेगी.
कंपनी का दावा है कि नए नॉर्ड के मॉडल के साथ यूजर्स को फास्ट और स्मूथ एक्सपीरिएंस मिलेगा. वहीं OnePlus Nord Buds 2 को स्टैंडर्ड प्रीमियम ऑडियो इयरबड्स के मुकाबले अफॉर्डेबल प्राइस पर लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने बताया कि 4 अप्रैल को होने वाला इवेंट एक ऑनलाइन-ओनली इवेंट होगा. वनप्लस ने इवेंट का टीजर भी जारी किया है, जिसमें OnePlus Nord CE 3 lite 5G नए पेस्टल लाइम कलर में दिखाई दे रहा है. OnePlus Nord Buds 2 को स्पेकलेड ब्लैक और प्रीमियम डिजाइन के साथ लॉन्च हो सकता है.
OnePlus Nord CE 3 lite 5G में हो सकते हैं ये फीचर्स
वनप्लस के नॉर्ड के इस मॉडल के लॉन्च होने से पहले ही इसे लीक्स सामने आने शुरू हो गए है. लीक्स के मुताबिक OnePlus Nord CE 3 lite 5G में 6.7 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने की उम्मीद है. नए Nord में ऑथेंटिकेशन के लिए इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है. वहीं इसमें दमदार ऑक्टा-कोर Snapdragon 695 प्रोसेसर और Android 13 पर आधारित OxygenOS 13 सॉफ्टवेयर स्किन के साथ आ सकता है.
दो बड़ी रिंग्स में प्राइमरी सेटअप
OnePlus Nord CE 3 lite 5G कैमरे की बात करें तो ये 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ आ सकता है. इसके साथ ही इसमें 2MP का डेप्थ और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर के साथ आने वाला है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के आगे की तरफ 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. नया Nord हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है जो 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. इस फोन की कीमत तो अभी तक जारी नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 20,000 रुपये हो सकती है.