scorecardresearch

भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus का ये स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा 150w का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 

भारत में OnePlus 10T 5G के लॉन्चिग की डेट सामने आ गई है. लॉन्च से पहले ही इस फोन के बारे में काफी चर्चा में है. तो आइए जानते है कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जा रहा है और इसके फीचर्स क्या हैं और इसकी कीमत क्या रहने वाली है.

OnePlus 10T 5G OnePlus 10T 5G
हाइलाइट्स
  • 3 अगस्त को भारत में किया जाएगा लॉन्च

  • टॉप मॉडल में मिलेगा 16 जीबी रैम 

अगर आप वनप्लस फोन के दीवाने हैं और इसके कमाल के फीचर्स आपको पसंद आते हैं तो कंपनी 3 अगस्त को भारत में OnePlus 10T 5G लॉन्च करने जा रही है. इस स्मार्टफोन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वजह इसके बेहतरीन फीचर्स हैं. तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में कि लॉन्चिंग तो 3 अगस्त को है लेकिन आप इसे कब से और कहां से खरीद सकते हैं. इसके साथ ही फोन के फीचर्स के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे. साथ ही बताएंगे कि इसकी कीमत क्या रहने वाली है.

OnePlus 10T 5G के फीचर्स

सबसे पहले बात कर लेते हैं फोन के कैमरा की. तो इस फोन के रियर में तीन ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 50MP का है जो कि Sony IMX766 सेंसर के साथ आएगा. इसके अलावा एक 16MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक 2MP मैक्रो कैमरा रियर में देखने को मिलेगा. बेहतरीन सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है. डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आएगा. फोन में 4800mah की बैटरी दी गई है जिसको चार्ज करने के लिए 150W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. अगर बात करें कलर की तो फोन जेड ग्रीन और मूनस्टोन ब्लैक में लॉन्च होने की खबर है. फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. एक 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ, दूसरा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ और तीसरा  16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ.

वनप्लस 10T 5G की कीमत

OnePlus 10T 5G फोन के कीमत की बात करें तो अलग अलग वेरिएंट की कीमत अलग अलग होगी. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 49,999 रुपये होगी. वहीं अगर कस्टमर 12GB + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल को खरीदना चाहता है तो उसे 54,999 रुपए खर्च करने होंगे. अगर बात करें तो टॉप मॉडल की 16GB रैम वाले मॉडल के लिए 55,999 रुपए देने होंगे.

कब से खरीद पाएंगे ?

फोन 3 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा और 6 अगस्त से इसका सेल शुरू किया जाएगा. कस्टमर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से इसे खरीद सकते हैं. इसके आलावा वनप्लस इंडिया की वेबसाइट से भी इसे खरीद सकते हैं.