scorecardresearch

जल्दबाजी में Whatsapp पर आने वाली हर फोटो डाउनलोड कर लेते हैं? मार्केट में आया 'वॉट्सएप इमेज स्कैम', एक क्लिक और अकाउंट खाली

साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके खोज रहे हैं. अब केवल फोटो डाउनलोड भर कर लेने से लोगों के साथ ठगी हो रही है. हाल ही में जबलपुर में एक आदमी के वॉट्सएप पर अनजान नंबर से एक फोटो आई. जैसे ही उस आदमी ने वो फोटो डाउनलोड की, उसका मोबाइल हैक हो गया और कुछ ही मिनटों में बैंक अकाउंट से 2.01 लाख रुपए निकल गए.

WhatsApp image scam WhatsApp image scam
हाइलाइट्स
  • मार्केट में आया ‘वॉट्सएप इमेज स्कैम’

  • इस स्कैम से बचने के आसान तरीके क्या हैं?

साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके खोज रहे हैं. अब केवल फोटो डाउनलोड भर कर लेने से लोगों के साथ ठगी हो रही है. हाल ही में जबलपुर में एक आदमी के वॉट्सएप पर अनजान नंबर से एक फोटो आई. जैसे ही उस आदमी ने वो फोटो डाउनलोड की, उसका मोबाइल हैक हो गया और कुछ ही मिनटों में बैंक अकाउंट से 2.01 लाख रुपए निकल गए.

बिना सोचे समझे किया गया एक क्लिक आपके बैंक अकाउंट को खतरे में डाल सकता है. इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या सच में केवल फोटो डाउनलोड करने से फोन हैक हो सकता है? इस तरह के स्कैम को कैसे अंजाम दिया जाता है और आप खुद को कैसे सेफ रख सकते हैं आइए  जानते हैं लॉ फर्म Lex Cyber के साइबर एक्सपर्ट अंकित देव से.

सवाल: क्या किसी इमेज को डाउनलोड करने से भी फोन हैक हो सकता है? स्टेगनोग्राफी क्या है?
ज्यादातर जब किसी फोटो, PDF, या फाइल के साथ स्टेगनॉग्राफी की जाती है, यानी एक फाइल के अंदर कोई और फाइल अटैच होता है (समझने के लिए: फोल्डर के अंदर फोल्डर की प्रक्रिया, जहां नाम एवं प्रॉपर्टीज को कुछ और दिखाया जाता है) ऐसे मामलों में यह संभावना है कि आपका फोन हैक हो जाए. इस तरह की हैकिंग कई फैक्टर्स की तरह काम करती है, जैसे आपके फोन में किसी Spy ऐप या रिकॉर्डिंग ऐप का इंस्टॉल हो जाना, या किसी थर्ड पार्टी रिमोट कंट्रोल ऐप का इंस्टॉल होना. ऐसे ऐप्स आपके फोन के सभी डेटा जिसमें नोटिफिकेशन, गैलरी एक्सेस, मैसेज एवं कॉन्टैक्ट एक्सेस शामिल होता है, उसे दूसरी जगह भेजते हैं. ऐसी परिस्थिति में आपके फोन का डेटा उनके पास पहुंच जाता है, कुछ मामलों में अकाउंट से ट्रांजेक्शन के लिए आया ओटीपी भी स्कैमर्स को मालूम पड़ जाता है.

सम्बंधित ख़बरें

वेडिंग कार्ड के नाम पर भी PDF या APK फाइल भेजी जा रही
इस तरह के फ्रॉ को अंजाम देने के लिए साइबर ठग सबसे पहले कोई फोटो, लिंक, या PDF इत्यादि भेजते हैं. टेलीग्राम पर इसका इस्तेमाल ज्यादा किया गया था, जिसमें I saw you in this video Text के साथ एक लिंक भेजा जाता था. लेकिन इन दिनों चूंकि शादियों का सीजन है तो वेडिंग फोटो या वेडिंग कार्ड के नाम पर भी PDF या APK फाइल भेजी जा रही है. इसे क्लिक करने पर फोन में Spy ऐप्स के डाउनलोड होने की संभावना होती है.

साइबर एक्सपर्ट
साइबर एक्सपर्ट

इस स्कैम से बचने के आसान तरीके क्या हैं?
Unknown नंबरों से आए किसी भी मैसेज या फोटो या पीडीएफ को न खोलें. किसी अंजान लिंक पर उत्सुकतावश क्लिक न करें.
कई बार आपके किसी परिचित का व्हाट्सएप भी हैक हुआ हो सकता है, एवं वहां से ऐसे मैसेज आ सकते हैं. ऐसी परिस्थिति में बातचीत बढ़ाएं या फिर फोन कॉल के जरिए इसकी पुष्टि करें. यह ट्रेंड अब बढ़ गया है, जब एक हैक्ड व्हाट्सएप के दूसरे कॉन्टैक्ट्स को भी हैकिंग का शिकार बनाया जा रहा है. कोई भी ऐसे संदेश जो आपके रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा नहीं हों, उन्हें खोलने से बचें.

कैसे पता करें कि फोन में कोई मालवेयर इंस्टॉल हुआ है?
मॉलवेयर इंस्टॉल होने के बाद फोन का रिस्पॉन्स नॉर्मल नहीं रहता है. कई बार फोन के विंडोज ओपन होने में ज्यादा समय लग सकता है, अनरीड नोटिफिकेशन या मैसेजेस भी रीड हो जाते हैं. कभी-कभी अनचाहे नोटिफिकेशंस भी मिलने लगते हैं, और कई बार फोन के Hacked ऐप्स से अपने आप लॉगआउट होना भी आपके लिए रेड फ्लैग हो सकता है. कुछ लोगों को छोटे से बड़े अनॉथराइज्ड ट्रांजेक्शन का भी सामना करना पड़ता है.

WhatsApp image scam

किसी भी तरह के स्कैम से बचने के लिए कॉमन सेफ्टी टिप्स क्या हैं?

  • सोशल मीडिया ऐप्स पर जरूरत से ज्यादा पब्लिक न रहें.

  • See more, read more या क्लिक हियर पर क्लिक करने से बचें.

  • किसी भी unknown number से मिले मैसेज को खोलने से पहले वैरिफिकेशन जरूर करें.

  • कम समय में ज्यादा प्रॉफिट इंस्टेंट प्रॉफिट, लक्की ड्रॉ, या किसी विनिंग लिंक्स पर क्लिक न करें.

  • Saved Contacts के अव्यावहारिक संदेशों पर भी रिसपॉन्स करने से पहले वैरिफाई करें.

  • व्हाट्सएप पर प्राप्त OTP या किसी कोड को दूसरों से शेयर करने से बचें.

  • ट्रांजेक्शन ऐप्स के नोटिफिकेशंस को कस्टमाइज्ड रखें.

  • ट्रांजेक्शन हेतु बैंक अकाउंट की जगह वॉलेट का इस्तेमाल करें, वॉलेट में जमा राशि कम रखें. 

  • हमेशा ट्रांजेक्शन लिमिट की मॉडरेशन करें, अपने दैनिक या मासिक खर्च के अनुसार ही मैक्सिमम लिमिट सेट करें, आवश्यकता पड़ने पर इसे अधिक कर लें. ऐसे में बड़े स्कैम्स की संभावनाएं कम होंगी.

कैसे ठगी को अंजाम दिया गया
जबलपुर शहर के शिव नगर में स्टेशनरी व्यापारी प्रदीप कुमार के मोबाइल पर 28 मार्च को सुबह आठ बजे एक अननोन फोन कॉल आया. फोन करने वाले ने बोला कि व्हाट्सएप पर एक फोटो भेजी है. उसे डाउनलोड करके देखिए आप उन्हें पहचानते हैं क्या? प्रदीप कुमार ने फोटो डाउनलोड किया तो उसमें एक एक शख्स की फोटो थी जिसे वो पहचानते नहीं थे. इसलिए बाद में फोन आने पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. लगातार फोन आने पर प्रदीप ने शख्स को नहीं पहचानने की बात कहकर फोन रख दिया. उसके तुरंत बाद बैंक से फोन पर तीन मैसेज आए. इसमें एक रुपये खाते में आने और फिर एक लाख और एक लाख 10 हजार रुपये कटने का मैसेज था. प्रदीप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते हैं. ठग ने मोबाइल हैक करके उनके बैंक से नेट बैंकिंग को अंदाम दिया. साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है.