भारत में 5G लॉन्च हो चुका है. 5G लॉन्च होने के बाद टेलीकॉम कंपनियां इसके परीक्षण में लगी हुई है. Airtel 5G सेवा को कुछ चुनिंदा शहरों में शुरू भी किया जा चुका है. जबकि Jio कुछ शहरों में अपनों 5G सेवाओं की स्पीड का ट्रायल शुरू कर दिया है. दोनों टेलीकॉम कंपनियां Gbps स्पीड का दावा कर रही है. लेकिन इसके शुरुआती टेस्टिंग में इसकी स्पीड काफी धीमी रही. वहीं इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने वाली Ookla के एक रिपोर्ट के सामने आई है. जिसके अनुसार 5G नेटवर्क की गति बेहतर रहने वाली है.
Jio की इंटरनेट स्पीड Airtel से तेज
Jio और Airtel 5G की पेशकश कर चुके है, लेकिन Jio अधिकांश शहरों में अपनी तेज इंटरनेट स्पीड साथ पहले नम्बर पर चल रहा है. इसके साथ ही Jio की औसत डाउनलोड स्पीड Airtel की तुलना में अधिक है. यही नहीं Jio की 4G की इंटरनेट स्पीड के जगहों पर Airtel की तुलना में ज्यादा है.
टेस्टिंग में ये रही 5G नेटवर्क की स्पीड
रिपोर्ट के अनुसार 5G इंटरनेट की डाउनलोड स्पीड 16.32 Mbps से लेकर 809.94Mbps तक रही. जो काफी बेहतर नेटवर्क स्पीड है. इस इंटरनेट स्पीड को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों टेलीकॉम कंपनियां इसे और भी बेहतर करने के लिए और काम कर रही है. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में Jio की औसत 5G डाऊनलोड स्पीड Airtel से अधिक रही है. जबकि Airtel की इंटरनेट स्पीड वाराणसी में Jio से अधिक रही.
Jio इस नेटवर्क का कर रहा इस्तेमाल
आपको बता दें कि Jio 5G सेवा के लिए स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है. जिसके चलते उसे पुरानी 4G LTE सेवाओं पर निर्भर नहीं रहना होता है. इस कारण Jio की 5G नेटवर्क काफी तेज है. जबकि Airtel गैर-स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है, इसलिए इसकी गति काफी कम है.
जैसे जैसे देश में 5G नेटवर्क कवरेज में सुधार होता जा रहा है, उसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले महीनों में 5G स्पीड में काफी सुधार होने वाला है. इसके साथ ही आने वाले महीनों में मोबाइल बनाने वाली कंपनियां 5G सपोर्ट करने के लिए सॉफ्टवेयर भी ला देंगी.