Microsoft समर्थित स्टार्टअप OpenAI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ChatGPT आने के बाद से ही, लोगों में बहुत लोकप्रिय हो गया है. इसका इस्तेमाल दुनिया भर में हाल के समय में कई लोग कर रहे हैं. जिसे देखते हुए OpenAI ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ChatGPT नया वर्जन GPT-4 को लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक ChatGPT-4 पुराने वाले चैटबॉट के मुकाबले ज्यादा बेहतर तरीके से मुश्किल सवालों का जवाब देने में सक्षम है. यह मल्टीमॉडल है, यानी यह फोटो और टेक्स्ट दोनों संकेतों से कंटेंट उत्पन्न कर सकता है.
पुराने वर्जन GPT-3.5 से कितना अलग
ChatGPT-4 ने पास किए ये एग्जाम
OpenAI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ChatGPT-4 के उन परीक्षाओं की लिस्ट को जारी किया है जिन्हें हाल ही में इसने पास किया है. इसके साथ ही इसके स्कोर को भी जारी किया है. GPT-4 ने LSAT में 88%, SAT मैथ में 89% स्कोर, GRE क्वांटिटेटिव में 80 प्रतिशत, GRE वर्बल में 99% और राइटिंग में 54 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है.
कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल
OpenAI के चैटबॉट ChatGPT-3.5 की तरह ही ChatGPT-4 को भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आपको OpenAI के आधिकारिक वेबसाइट https://openai.com/ पर जाना होगा. हालांकि ChatGPT-4 को एक्सेस करने के लिए आपके पास ChatGPT Plus मेंबरशिप होना जरूरी है. ChatGPT Plus मेंबरशिप की प्रति महीने फीस 20 डॉलर है. GPT-4 माइक्रोसॉफ्ट के बिंग एआई चैटबॉट और भाषा सीखने के प्लेटफॉर्म डुओलिंगो के सब्सक्रिप्शन टियर पर कुछ फीचर को शक्ति प्रदान करता है.