scorecardresearch

सबसे तगड़ी बैटरी बैकअप वाला फोन हुआ लॉन्च, बाकी फीचर भी हैं शानदार

इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 20 मेगापिक्सल का सोनी नाइट विजन आईआर मॉड्यूल भी है. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो लॉन्च होने के बाद अली एक्सप्रेस पर खरीद सकते हैं.

Oukitel WP19 Rugged Phone Oukitel WP19 Rugged Phone

Oukitel जल्द ही दुनिया की पहली सबसे तगड़ी बैटरी बैकअप देने वाला स्मार्ट फोन लॉन्च हो चुका है. WP19 Rugged Phone को इस तरीके से डिजाइन किया गया कि इस फोन को कई आसामान्य हालातों में भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.आईये जानते हैं WP19 Rugged Phone के कुछ शानदार फीचर्स

Oukitel WP19 Rugged में  21000mAh की बैटरी है, जिससे आपका फोन बिना चार्ज किए एक हफ्ते तक चला सकता है. कंपनी का कहना है कि ये फोन  94 दिन तक स्टैंड बाय मोड पर रह सकता है. इस फोन में रिवर्स चार्जिंग फंक्शन भी है जिससे फोन को मिनी पावर बैंक में बदला जा सकता है.

नये Oukitel फोन में IP68/IP69 और MIL STD 810G भी है, जो इस फोन को धूल और पानी से बचाएगा. इस फोन में  6.78 इंच का डिस्प्ले है जिसमें फुल एचडी + रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है. वहीं इस फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल है.

Oukitel WP19 में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. जिससे आप काफी मजेदार तरीके से फोटो खींच पाएंगे. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 20 मेगापिक्सल का सोनी नाइट विजन आईआर मॉड्यूल भी है. 

64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 20 मेगापिक्सल का सोनी नाइट विजन आईआर मॉड्यूल भी है. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो अली एक्सप्रेस पर खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 694 यूरो लगभग 57,500 रुपये है.